IND vs SL: टेस्ट सीरीज में ये 3 दिग्गज खिलाड़ी कर सकते हैं वापसी, श्रीलंका के लिए बनेंगे बड़ा खतरा

Published - 18 Feb 2022, 07:32 AM

IND vs SL

IND vs SL: टीम इंडिया साल 2022 में अपने फैंस के लिए पूरे साल एक्शन मोड में रहने वाली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका टीम भारत दौरे पर आ रही है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया पहले 24 फरवरी से टी20 सीरीज का आगाज करेगी। इसके बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पहला टेस्ट 4 मार्च को मोहाली के मैदान में खेला जाएगा।

इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए बैंगलोर का रुख किया जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 12 मार्च से हो जाएगी। टेस्ट सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। भारत ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज जनवरी के महीने में खेली थी। इसके बाद टीम के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। लेकिन अब भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) टेस्ट सीरीज में दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।

1. मोहम्मद शमी

Team India

टीम इंडिया के दायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद आराम दिया गया था। शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच में 16 विकेट हासिल किए थे। शामी का मौजूदा फॉर्म और फिटनेस के मद्देनजर भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL टेस्ट मैचों में उनकी वापसी तय मानी जा रही है।

भारत और श्रीलंका (IND vs SL के बीच टेस्ट मैचों में मोहम्मद शामी का प्रदर्शन शानदार रहता है। शमी ने श्रीलंका के खिलाफ अबतक 5 टेस्ट मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में शमी की वापसी से भारतीय तेज गेंदबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी। शमी एक विकेट टेकिंग गेंदबाज है और मैच के किसी भी मौके पर मोहम्मद शमी विकेट निकालने से पीछे नहीं हटते हैं।

2. जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मैट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद एक भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 टेस्ट मैचों में 12 विकेट हासिल किए थे। अब भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में बुमराह अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए तैयार है।

लगभग 1 महीने के ब्रेक के बद लौट रहे बुमराह श्रीलंका टीम के सामने बेहद घातक साबित हो सकते हैं। 4 मार्च से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में मोहाली की पिच पर जसप्रीत बुमराह श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं बैंगलोर में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में पिंक गेंद से बुमराह खतरनाक साबित हो सकते हैं।

3. शुभमन गिल

टीम इंडिया के उपकप्तान के. एल राहुल भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए। लिहाजा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राहुल की उपलब्धता पर सवालिया निशान है। ऐसे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल इस पूरी सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी दिसंबर 2021 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में कोहनी पर चोट लगी थी। लेकिन अब वे इस चोट से उभर चुके हैं।

इस चोट के कारण शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ गिल का बल्ला रनों का प्यासा होगा। चोटिल होने से पहले दायें हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे। कानपुर टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने दोनों पारियों में 40 से अधिक का स्कोर बनाया था। भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) टेस्ट सीरीज में के. एल की कमी को पूरा करने के लिए गिल बिल्कुल सही विकल्प साबित हो सकते हैं।

Tagged:

IND vs SL jasprit bumrah IND vs SL test Series 2022 shikhar dhawan Mohammed Shami IND vs SL test Series