IND vs SA: वनडे सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहेगी BCCI, घरेलू क्रिकेट में मचा रखा है तहलका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Umran malik

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज आगाज 6 अक्टूबर से होगा. जिसका पहला मुकाबला भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा. हालांकि इस सीरीज से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिए रवाना हो चुकी होगी. जिसमें 3 वनडे सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

बता दें कि भारत ए और न्यूजीलैंज ए (India A vs New Zealand A) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसमें तीन खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से काफी प्राभावित कर रहे हैं. उसके बावजूद भी चयनकर्ता इन 3 खिलाड़ियों को नजर अंदाज कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन है वो 3 धाकड़ खिलाड़ी?

1.पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ताबड़तोड़ बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं. यह छोटे कद खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की तरह मैदान पर चौंके छक्के लगाने का माद्दा रखता है. ऐसे टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलकर विश्व कप के लिए रवाना हो जाएगा, ऐसे में शॉ को वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है. क्योंकि वो लिस्ट-ए मैच में जमकर रन बना रहे हैं.

उन्होंने इस सीरीज में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 77 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी के दम पर टीम इंडिया में वापसी के संकेत दे दिए हैं. हालांकि उनकी किस्मत का फैसला चयनकर्ताओं के हाथो में होगा. बता दे कि उन्होंने अपना आखिरी वनड़े मुकाबला पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

2. राहुल त्रिपाठी

publive-image Rahul Tripathi

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर फैंस का ध्यान अपनी और खींचा था. जिसके लिए उनका नाम जिम्बाव्बे दौरे और वेस्टइंडीज सीरीज के लिए शामिल किया गया था, लेकिन दुर्भाग्यपुर्ण उन्हें अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया था.

ऐसे में त्रिपाठी लिस्ट-ए में जमकर रन बना रहे हैं. उन्होंने इस दौरान पहले मैच में 30 रनों की शानदार पारी खेली है. हालांकि वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो वनडे प्रारूप में खेलने का दमखम रखते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) वनडे सीरीज में वो अपना डेब्यू कर पाते है या नहीं.

3. उमरान मलिक

Umran Malik - 5 non deserving players in Team India

रफ्तार के जादूगर उमरान मलिक (Umran Malik) इसी साल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 प्रारूप में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने 3 मैचों में 2 विकेट अपने नाम किए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज  उमरान की वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

दरअसल शमी दक्षिण अफ्रीका टी20 श्रृंखला के समापन के बाद भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हैं, ऐसे में बीसीसीआई ने उमरान मलिक को स्टैंड बॉय तैयार रहने के लिए कहा है. जिसके चलते (IND vs SA) वनडे सीरीज में उनके खेलने की संभावनाए बढ़ गई है.

Prithvi Shaw Rahul Tripathi Umran malik IND VS SA IND vs SA ODI Series 2022