IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बाद 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया. अफ्रीका ने पहले टॉस जीत कर भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 212 रनों का विशाल स्कोर रखा. जिसके जवाब में इस लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 5 बॉल शेष रहते ही हासिल कर लिया. इस मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती हैं. जिनका दूसरे टी-20 मैच से पत्ता कट सकता है? और इनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. डालते हैं इन 3 खिलाड़ियों पर एक नजर...
1. आवेश खान
केएल राहुल के चोटिल हो जाने के बाद पंत को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिय़ा जो टीम इंडिया के हार का कारण बने. साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को शामिल किया गया. आवेश खान पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर करते हुए 8.80 की खराब औसत से 35 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके.
उनके इस खराब प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट उन्हें अगले मैच में बाहर का रास्ता दिखा सकती है. उनकी जगह युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है. फैंस उनके डेब्यू मैच को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. क्योंकि, अर्शदीप डेथ ओवरों में काफी किफायती साबित होते हैं. जो अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ा कर सकते हैं.
2. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पिछले कुछ सालों से लय में नजर नहीं आ रहे हैं, भुवनेश्वर गेंद को हवा में दोनों तरफ स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, मानों उनकी गेंदबाजी को किसी की नजर लग गई हो, वह अपनी बॉलिंग में कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. भुवनेश्वर को पावरप्ले में विकेट लेने की महारथ हासिल है. लेकिन, IND vs SA टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए.
उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 10.80 की महंगी इकॉनमी रेट से 43 रन लुटा दिए. इस दौरान भुवी सिर्फ 1 ही सफलता हासिल हुई. ऐसे में पंत उन्हें अगले मैच में आराम दे सकते हैं. उनकी जगह जम्मू-कश्मीर के युवा खिलाड़ी उमरान मलिक को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है जो, कटक की पिच पर अपनी रफ्तार से कहर मचा सकते हैं.
3. अक्षर पटेल
अक्षर पटेल (Axar Palel) अपनी फिरकी के जाल में बल्लेबाजों को फंसाने में माहिर हैं. लेकिन, वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में पूरी तरह रंग में नहीं दिखाई दिए. उन्होंने 4 ओवरों में 10 की खराब औसत से 40 रन देकर 1 विकेट लिया. अक्षर पटेल इस सीजन मेंआईपीएल में भी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे.
इस खराब प्रदर्शन के चलते अगले मैच में अक्षर पटेल के ऊपर गाज गिरना लगभग तय है. इनकी जगह युवा खिलाड़ी रवि विश्नोई को टीम में शामिल किया जा सकता है. बिश्नोई ने आईपीएल में लखनऊ की ओर से खेलते हुए अच्छी गेंदबाजी थी. वह भले ही 14 मैचों में 13 ही विकेट ले पाए हों लेकिन, इस दौरान उनकी इकॉनमी काफी नपी-तुली रही थी.