SA के इन 3 खिलाड़ियों से रहना होगा टीम इंडिया को सावधान, छीन सकते हैं जीता हुआ मैच

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SA South Africa Team 3 Threats to Team India

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 9 जून से होने वाला है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से रविवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया है। इस सीरीज के लिए दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। जिसके चलते युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसकी कमान केएल राहुल के हाथ में होने वाली है।

भारतीय टीम IND vs SA सीरीज के जरिए इसी साल की शुरुआत में वनडे मैचों में मिली शर्मनाक हार का बदला लेना चाहेगी। लेकिन वरिष्ठ खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के लिए ये चुनौती आसान नहीं होने वाली है। वहीं दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में अपनी पूरी ताकत के साथ आने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि IND vs SA सीरीज में टीम इंडिया को किन दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत होगी।

1. क्विंटन डिकॉक

Black lives have mattered since I was born': Quinton de Kock apologises for not taking the knee – ThePrint

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक आगामी भारत बनाम दक्षिण (IND vs SA) अफ्रीका सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकते हैं। मैच के शुरुआती दौर में पावरप्ले का भरपूर इस्तेमाल करने वाले डिकॉक अपने दमपर मैच का रुख पलटने का दम खम रखते हैं। इसका मुजायरा उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2022 में भी दिया है।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जाइनट्स के लिए खेलते हुए क्विंटन डिकॉक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 140 रनों की पारी खेली है, जो कि आईपीएल के इतिहास में तीसरा सबसे ज्यादा निजी स्कोर हैं। साथ ही भारत में खेलते हुए वे माहौल से भी बखूबी वाकिफ हो गए होंगे, जिससे वे टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।

2. कगीसो रबाडा

SA hopeful Rabada will be fit for Cup | cricket.com.au

दायें हाथ के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा की काबिलियत से तो हर कोई वाकिफ है। तीनों फॉर्मेट में मौजूदा समय में कगीसो रबाडा से बेहतरीन गेंदबाज तलाशना लगभग नामुमकिन है। अपने लंबे कद और तेज रफ्तार की वजह से इस गेंदबाज को अतिरिक्त उछाल मिलता है, जिसके कारण वे बल्लेबाजो को छका कार आउट करने में कामयाब होते हैं।

इसका मुजायरा उन्होंने आईपीएल 2022 में भी दिया हैं, इस साल पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए कगीसो रबाडा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट तो लिए ही हैं। साथ ही वे पर्पल कैप की रेस में भी लगातार बने हुए हैं। कगीसो रबाडा ने इस साल के आईपीएल में अबतक 13 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं। भारतीय बल्लेबाजो के लिए दक्षिण अफ्रीका IND vs SA सीरीज में ये गेंदबाज काफी परेशानी में डाल सकता है।

3. तबरेज शम्सी

Racist fan alleges Tabraiz Shamsi got to play for South Africa due to his colour, cricketer responds

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट की रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं। अपनी फिरकी के जाल में उन्होंने लगातार दिग्गज बल्लेबाजो को फंसाया है। भारतीय पिचों पर तबरेज शम्सी का कद और भी ज्यादा बढ़ सकता है। क्योंकि यहां की पिच उनके गेंदबाजी शैली को ज्यादा मदद कर सकती है।

कम अनुभव वाली भारतीय टीम के सामने तबरेज शम्सी कुछ कठिन चुनौती जरूर पेश करेंगे। उनके इंटरनेशनल आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो तबरेज शम्सी ने 47 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 6.74 की शानदार इकोनोमी रेट के साथ 57 विकेट अपने नाम किए हैं। इस गेंदबाज से टीम इंडिया को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज में सबसे ज्यादा खतरा हो सकता है।

IND VS SA IND vs SA T20 Series 2022 IND vs SA Latest update IND vs SA T20 Series IND vs SA Latest News