भारत और दक्षिण अफ्रीका ( IND vs SA) के बीच जारी तीन मैच की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में शुरू होने जा रहा है. भारत ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को 113 रनों से करारी शिकस्त दी थी. लेकिन इसके बाद जोहानिसबर्ग में हुए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरा टेस्ट 7 विकेट से जीत लिया था. अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.
अब तीसरे (3rd Test) और निर्णायक मुकाबले में भारत के पास दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर इतिहास रचने का मौका है, लेकिन इंडियन टीम के लिए ये कारनामा आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि भारत ने आज तक केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है.
टीम इंडिया ने साल 2018 में खेला था इस मैदान पर आखिरी टेस्ट
इंडियन क्रिकेट टीम ने अब तक केप टाउन में 5 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें से एक भी मुकाबले में टीम इंडिया जीत नहीं पाई है. इतिहास के पन्ने से निकला ये रिकॉर्ड भारतीय समर्थकों को चिंता में डाल सकता है. लेकिन टीम इंडिया ने इस मैदान पर 2 टेस्ट ड्रॉ जरूर कराएं हैं. साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान में आखिरी टेस्ट मैच खेला था, इस टेस्ट मैच में इंडियन टीम को 72 रनों से हार मिली थी.
दिग्गज भी नहीं दिला पाए इस मैदान भारत को जीत
अगर इतिहास के पन्नों को खगालेंगे तो पता लगेगा कि भारत ने केपटाउन में अपना पहला टेस्ट साल 1993 में खेला था. इसके बाद सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में साल 1997 में भारत ने इस मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला था. इस मुकाबले में भारत को 282 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
मौजूदा समय में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ बतौर कप्तान 2007 में टीम इंडिया को लीड कर चुके हैं, उन्हें भी इस मैदान पर मुंह की खानी पड़ी थी. वहीं अब बात की जाए साल 2011 की तो महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी में टीम इंडिया ने इस मैदान पर टेस्ट ड्रॉ किया था. भारतीय समर्थकों को टीम इंडिया का केपटाउन में यह प्रदर्शन निराश कर सकता है.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका में नहीं जीती टेस्ट सीरीज
मगर निराश होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि जिस प्रकार भारत ने ऑस्ट्रेलिया में गाबा के मैदान पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. 11 जनवरी से शुरू होने जा रहे निर्णायक टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
भारत अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है. इससे पहले साल 2018 में भारत ने 3-2 से सीरीज गंवाई थी. इस बार भी पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत के पास दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच जीतने का सुनहरा मौका था. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच की हार ने भारतीय समर्थकों को निराश किया है.