भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद बौखलाए टेंबा बवूमा, पिच पर फोड़ डाला ठीकरा, दिया सनसनीखेज बयान
Published - 05 Nov 2023, 04:28 PM

Table of Contents
IND vs SA: तेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका विश्व कप 2023 में शानदार खेल दिखा रही है. अब तक खेले गए आठ मुकाबले में टीम को 6 में जीत, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है. 5 नवंबर को भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत के आगे अफ्रीका 243 रनों से पीछे रह गई. हार के बाद कप्तान तेम्बा बावुमा पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने जहां पर उन्होंने भारतीय बॉलर की जमकर तारीफ की और अपनी हार का ठीकर पिच पर फोड़ा है.
IND vs SA: पिच पर संदेह था- तेम्बा बावुमा
हार के बाद कप्तान तेम्बा बावुमा ने हार का ज़िम्मेदार विकेट को बताया. उनके मुताबिक पिच वैसे ही खेली, जिनका उन्हें संदेह था. उन्होंने मैच के बारे में बात करते हुए कहा
हम जानते हैं कि यह एक चुनौती है. हम पीछा करते हुए हार गए हैं. हमने अपने बल्लेबाजों के साथ बातचीत की थी। पहले 10 ओवर में उन्होंने 90 रन बनाए. उसके बाद हमने अच्छा प्रदर्शन किया. रन गति पर अंकुश लगाया. शर्मा ने इसे स्थापित किया। कोहली और अय्यर के बीच अच्छी साझेदारी हुई. विकेट ने वैसे ही खेला जैसा हमें संदेह था। दुर्भाग्य से हम अनुकूलन करने में सक्षम नहीं थे. संभावित रूप से, हम यहां सेमीफ़ाइनल में फिर से खेल सकते है.
IND vs SA: भारत में 243 रन से जीता मुकाबला
रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 24 गेंद में 40 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 121 गेंद में 101 रनों का योगदान दिया. वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने भी 77 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 22 जबकि रवींद्र जडेजा ने 29 रनों का योगदान दिया. 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 83 रनों पर बिखर गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहा. सबसे ज्यादा रन मारको जानसेन ने बनाया. उन्होंने 30 दिन में 14 रनों का योगदान दिया.
IND vs SA: कप्तान का निराशा प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा विश्व कप 2023 में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उन्होंने अब तक एक भी अर्धशतक अपने नाम नहीं किया है. विश्व कप 2023 में उन्होंने सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से 35 रनों की परी निकली थी. वहीं भारत के खिलाफ कप्तान ने केवल 11 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने लिया बड़ा एक्शन, सेमीफाइनल मुकाबले के लिए इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को किया बाहर
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
World Cup 2023 team india IND VS SA