IND vs SA: रोहित शर्मा के लाडले पर गिरी गाज, रिप्लेस करेगा खूंखार बल्लेबाज, ये 11 खिलाड़ी खत्म करेंगे 11 साल का सूखा
IND vs SA: रोहित शर्मा के लाडले पर गिरी गाज, रिप्लेस करेगा खूंखार बल्लेबाज, ये 11 खिलाड़ी खत्म करेंगे 11 साल का सूखा

IND vs SA :टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल का टिकट हसिक किया है। 10 साल बाद शनिवार 29 जून को भारत कि टीम बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलेगा।

खिताबी मुकाबले में भारत की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी, जिसने टीम इंडिया की तरह अब तक अपने सभी मैच जीते हैं। ऐसे में फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी। वो 11 खिलाड़ी कौन होंगे जो भारत का 11 साल का आईसीसी सूखा खत्म करेंगे। ये सवाल हर किसी के मन में होगा, तो चलिए इसका जवाब देते हैं।

IND vs SA मैच टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव!

  • अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs SA) की प्लेइंग 11 में ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली बतौर ओपनर बल्लेबाज साथ नजर आएंगे।
  • रोहित शर्मा बतौर ओपनर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कोहली इस टूर्नामेंट में बुरी तरह से फेल हो रहे हैं।
  • अब तक खेले गए 7 मैचों में से उन्होंने सिर्फ 2 मैचों में ही ढाई अंकों का आंकड़ा छुआ है, जबकि सभी मैचों में वह सिंगल डिजिट पर आउट हो रहे हैं।
  • इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 75 रन बनाए हैं। आंकड़ों से समझा जा सकता है कि वह कितने फ्लॉप हैं।
  • लेकिन इसके बावजूद वह खिताबी मुकाबले में खेलते नजर आएंगे, क्योंकि उनके अनुभव के मुताबिक वह काफी धारदार बल्लेबाज हैं, जो फाइनल में भारत के काम आ सकते हैं।

शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका?

  • अगर साउथ अफ्रीका (IND vs SA)के खिलाफ नंबर 3 की बात करें तो ऋषभ पंत का खेलना तय है।
  • अगर मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें बदलाव हो सकता है। सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए उनकी पोजिशन से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी।
  • शिवम दुबे नंबर पांच पर खेलते हैं। लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, इसलिए दुबे को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ड्राप किया जा सकता है।
  • उनकी जगह संजू सैमसन को उतारा जा सकता है। संजू ने अब तक वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं खेला है। यह उनका पहला मैच होगा।

गेंदबाजी में बदलाव संभव नहीं

  • इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम में होना तय है।
  • अक्षर और हार्दिक टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टीम के फाइनल मैच में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे।

IND vs SA: भारत की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही दिखाई दादागिरी, अपने ही जिगरी दोस्त के कराई टीम में एंट्री