दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, मिले नए कप्तान और कोच, तो 2 साल बाद लौटा 33 साल का ये दिग्गज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडीय घोषित, मिले नए कप्तान और कोच, तो 2 साल बाद लौटा 33 साल का ये दिग्गज

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे (IND vs SA) के लिए लगभग दो महीने बचे हैं। दिसंबर में भारतीय खिलाड़ी वनडे, टी20 और टेस्ट मुकाबलों के लिए अफ्रीका जाएंगे। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका टूर की शुरुआत होगी। इस दौरे का आगाज तीन मैच की टी20 सीरीज के साथ होगा।

यह दोनों टीमों के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्रैक्टिस की दिशा में पहला कदम होगा। इसलिए भारतीय चयनकर्ता इसके लिए एक नई टीम इंडिया तैयार करने की सोच सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि IND vs SA टी20 सीरीज का हिस्सा कौन-से खिलाड़ी हो सकते हैं?

IND vs SA: कप्तान में हो सकता है बदलाव 

Team India (59)

पिछले कई समय से टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया एक नए साँचे में नजर आ रही है। भारतीय चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों को ड्रॉप कर युवा खिलाड़ियों को टी20 में जगह दे रहे हैं। इसलिए संभावना है कि दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के सिलेक्टर्स युवा प्लेयर्स का चयन कर सकते हैं।

लिहाजा, टीम के कप्तान में भी बदलाव हो सकता है। हाल ही में युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड ने भारत को एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल दिलाया था। जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम की कमान रुतुराज गायकवाड के हाथों में हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

33 वर्षीय खिलाड़ी की होगी Team India में वापसी  

IND vs SA

जहां रुतुराज गायकवाड टीम इंडिया (IND vs SA) के कप्तान होंगे, वहीं 33 वर्षीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हो सकती है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 में फ्लॉप प्रदर्शन करने के बाद उनका टीम से पत्ता कट गया था। लेकिन अब भारतीय चयनकर्ता उन्हें एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका दे सकते हैं। उनके अलावा टीम में कोई भी अनुभवी खिलाड़ी मौजूद नहीं होगा। इसलिए यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर टीम का दारोमदार होगा। 

IND vs SA के लिए भारत की संभावित टीम:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार। 

कोच: आशीष नेहरा

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team Ruturaj Gaikwad IND VS SA