IND vs SA सीरीज में रोहित शर्मा की छुट्टी कर सकता है BCCI, हार्दिक सहित ये 2 खिलाड़ी बने कप्तानी के दावेदार

author-image
Mohit Kumar
New Update
'मैं बहुत उत्साहित हूं...' Team India में जगह मिलने पर फूले नहीं समा रहे Arshdeep Singh, दिया ये बयान

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 9 जून से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस सीरीज का शेड्यूल जारी किया गया था। अब ताजा जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सभी दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। लिहाजा इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान किसी और खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।

ये 2 खिलाड़ी IND vs SA सीरीज में कर सकते हैं कप्तानी

Shikhar Dhawan and Hardik Pandya in race for leading India on Sri Lanka tour, says BCCI source

टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से हासिल हुई जानकारी के अनुसार भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) टी20 सीरीज में वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा। साथ ही टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन या फिर हार्दिक पाण्ड्या को सौंपी जा सकती है। शिखर इससे पहले भारत के श्रीलंका दौरे में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, वहीं हार्दिक अपनी कप्तानी का प्रमाण गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 के प्लेऑफ़ में प्रवेश करवा कर दे चुके हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी की ओर से इसकी संभावना जताई गई है। उन्होंने कहा है कि,

"भारत के सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को कम से कम साढ़े तीन सप्ताह का पूर्ण आराम मिलेगा। रोहित, विराट, केएल, ऋषभ और जसप्रीत सभी सफेद गेंद की श्रृंखला के बाद 'पांचवें टेस्ट' के लिए सीधे इंग्लैंड जाएंगे। हमें अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों की जरूरत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में है

9 जून से हो रहा है IND vs SA टी20 सीरीज का आगाज

IND vs SA T20 2022 tickets: India vs South Africa T20 tickets booking start date - The SportsRush

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 9 जून होने जा रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस सीरीज के लिए 5 अलग-अलग वेन्यू का चयन किया गया है। सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे टी20 के लिए कटक का रुख किया जाएगा, तीसरा चौथा और पांचवां टी20 मुकाबला क्रमश: वाईज़ेग, राजकोट और बैंगलोर में खेला जाएगा।

South Africa tour of India, 2022
Sr. No. Day Date Match Venue
1 Thursday 9th June 1st T20I Delhi
2 Sunday 12th June 2nd T20I Cuttack
3 Tuesday 14th June 3rd T20I Vizag
4 Friday 17th June 4th T20I Rajkot
5 Sunday 19th June 5th T20I Bengaluru
team india Rohit Sharma hardik pandya IND VS SA IND vs SA Latest IND vs SA News IND vs SA Latest update