IND vs SA: रविवार को होगा South Africa के खिलाफ Team India का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA 5 T20 Series 2022

IND vs SA: आईपीएल 2022 के खत्म होने में अब चंद ही दिल बचे हैं। आईपीएल के खत्म होते ही टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया 9 जून से इस सीरीज की मेजबानी करेगी। इसी बीच इस सीरीज को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा रविवार को की जाएगी। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी हर जानकारी इस रिपोर्ट के जरिए....

IND vs SA: रविवार को होगा के SA खिलाफ Team India का ऐलान

south africa to tour india for 5 t20 is soon after the ipl

रविवार को दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक टीम का चयन खिलाड़ियों के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन को देख कर किया जा सकता है। उमरान मलिक और मोहसिन खान जैसे उभरते सितारों को इंडियन प्रीमियर लीग में उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है, जबकि अनुभवी शिखर धवन और दिनेश कार्तिक की टी 20 टीम में वापसी की संभावना है।

वहीं लंबे समय से मैदान से दूर रह रहे हार्दिक पांड्या ने इस सजन शानदार प्रदर्शन दिखा ये साबित कर दिया कि वह अब खेलने के लिए फिट है, जिस वजह से उन्हे भी इस टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह सहित सभी प्रारूपों के खिलाड़ियों को घरेलू सीरीज से आराम दिया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है।

कौन संभालेगा IND vs SA टी-20 सीरीज में टीम की कमान?

Hardik Pandya

जून के अंत में आयरलैंड में होने वाले दो T20I के लिए एक समान टीम के चुने जाने की उम्मीद है। वहीं अगर रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है तो टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या और शिखर धवन के कंधों पर आ सकती है। धवन ने पिछले साल श्रीलंका में टीम का नेतृत्व किया था, जबकि पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए अपने पहले सत्र में कप्तान के रूप में प्रभावित किया है।

इसके अलावा इस सीजन उमरान मलिक और अर्शदीप ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। जिसके बाद इन दोनों में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है। ऐसे में अब रविवार को ये देखना दिलचस्प होगा किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिल पाती है किस को नहीं।

team india IND VS SA IND vs SA Team India Announcement