these 4 players of Team India Finish career with the African tour
these 4 players of Team India Finish career with the African tour
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

टीम इंडिया (Team India) के दक्षिण अफ्रीका दौरे का इतना दर्दनाक अंत होगा ऐसा किसी भारतीय फैन ने नहीं सोचा होगा। टेस्ट सीरीज में हारने के बाद अब वनडे सीरीज में फेवरेट मानी जा रही टीम इंडिया (Team India)  3-0 से सीरीज गंवा बैठी है।

तीनों ही मैचों में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन निराशा जनक रहा है। अनुभव हीन दक्षिण अफ्रीका टीम के आगे टीम इंडिया इस कदर घुटने टेक देगी इस पर यकीन करना असंभव सा हो रहा है। बिना रबाड़ा और नोरखिया वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया को क्लीन स्वीप कर दिया है।

तीसरे वनडे मैच में में भारतीय कप्तान के. एल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को 288 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में इंडियन टीम सिर्फ 284 रनों पर सिमट गई। आइए आपको बताते हैं किन 5 बड़ी गलतियों के कारण टीम इंडिया को इस शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।

1. मिडल ओवर्स में गेंदबाज नहीं ले पाए विकेट

Yuzvendra Chahal

वनडे सीरीज में भारतीय टीम की गेंदबाजी बिल्कुल भी रंग में नहीं दिखी है। सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से गई टीम इंडिया (Team India)  में एक भी विकेट टेकिंग गेंदबाज नहीं था। पहले 2 मैचों में तो टीम इंडिया सिर्फ 7 विकेट ले पाई। हालांकि तीसरे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को ऑल आउट किया। लेकिन तब तक दक्षिण अफ्रीका 287 रन बना चुका था।

इस सीरीज में भारत ने शुरुआती ओवर्स में विकेट चटकाए लेकिन उसके बाद विकेटों का मानो आकाल पड़ गया हो। पहले वनडे मैच में इसी के चलते बवूमा और रासी ने 200 रनों की साझेदारी कर ली थी। दूसरे और तीसरे वनडे में भी कुछ यही सूरत-ए-हाल देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को चुनौती देता हुआ नजर नहीं आ रहा था।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse