IND vs SA T20 सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात देने के बाद सीरीज में वापसी की है। बैक टू बैक दो हार के बाद भारतीय टीम की इस सीरीज में ये पहली जीत है। सलामी बल्लेबाजों के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी ने भारत को दक्षिण अफ्रीका को हराने में मदद की। इस जीत के बाद हरभजन सिंह और वसीम जाफर जैसे दिग्गजों ने ट्विटर पर स्पिनर चहल कप्तान ऋषभ की तारीफ की।
IND vs SA T20 सीरीज में मिली पहली जीत के बाद इन दिग्गजों ने किया रिएक्ट
सलामी बल्लेबाजों के अर्द्धशतक के बाद युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी से भारत ने तीसरे टी 20 (IND vs SA T20) में दक्षिण अफ्रीका पर 48 रन से जीत दर्ज की। टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद स्पिनर हरभजन सिंह, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर, इरफान पठान समेत कई क्रिकेट दिग्गजों ने ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम की तारीफ की है। वसीम जाफर ने ट्वीट कर लिखा, ''मेरे प्लेयर ऑफ द मैच युजवेंद्र चहल होंगे। दक्षिण अफ्रीका के मीडिल ऑर्डर को तोड़ कर रख दिया। 4-0-20-3, सिर्फ एक बाउंड्री दिया। बहुत बढ़िया प्रदर्शन।"
वहीं, हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, भारत को वापसी करते देखना अच्छा लगा। बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ बढ़िया जीता।'' इरफान ने पंत की तारीफ करते हुए कहा , "टीम इंडिया की दमदार वापसी ने अंदाज में किया टोटल का डिफेंड। पंत ने गेंदबाजों को भी अच्छे से घुमाया।" इसके अलावा इरफान ने ऋषभ पंत को सलाह भी दी।
उन्होंने पंत को सलाह देते हुए अपने ट्वीट पर लिखा, "एक क्रिकेटर के रूप में ऋषभ पंत से प्यार करते हैं लेकिन उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय नंबरों को बेहतर करने की जरूरत है..."
ऐसा रहा IND vs SA T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला
ऋतुराज गायकवाड़ (57) और ईशान किशन (54) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने पांच विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में 131 रन पर आउट हो गई। युजवेंद्र चहल ने 20 रन देकर तीन और हर्षल पटेल ने 25 रन देकर चार विकेट लिए। चहल ने रासी वैन डेर डूसन (एक), ड्वेन प्रीटोरियस (20) और हेनरिक क्लासेन (29) को आउट किया। हर्षल ने रीजा हेंड्रिक्स (23) और डेविड मिलर (3) के बाद कगिसो रबाडा (नौ) और तबरीज़ शम्सी (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
IND vs SA T20 सीरीज में मिली पहली जीत के बाद दिग्गजों ने दिया ऐसा रिएक्शन
My player of the match would be @yuzi_chahal. Broke the back of SA middle order. 4-0-20-3, conceded just one boundary. Super stuff 👏🏽 #INDvSA pic.twitter.com/7mAdwebrQT
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 14, 2022
Good to see team india making a comeback in the series .. top win with some top bowling performances @yuzi_chahal #harshalpatel 🏏✅ @BCCI #INDvsSAT20
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 14, 2022
Solid comeback by team india Defended the total in style. Pant rotated the bowlers well too. #INDvsSA
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 14, 2022
Love Rishabh pant as a cricketer but his t20 international numbers need to get better…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 14, 2022