भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू होने जा रही है T20 सीरीज, SONY या HOTSTAR नहीं यहां देख सकते हैं LIVE

Published - 11 Aug 2024, 10:43 AM

IND vs SA के बीच शुरू होने जा रही है T20 सीरीज, SONY या HOTSTAR नहीं यहां देख सकते हैं LIVE

सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है कप्तानी

  • रोहित शर्मा टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. वहीं उनके संन्यास लेने के बाद श्रीलंका के खिलाफ सूर्याकुमार यादव को 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तान चुना गया.
  • वहीं सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबित साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सूर्या को ही कप्तान चुना जा सकता है.
  • वह पहले भी इस टीम के खिलाफ कप्तान कर चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में अफ्रीका ने भारत का दौरा किया था.
  • सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में भारत के कप्तान थे. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने इस सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा लिया था.

यहां देखे IND vs SA टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20: 8 नवंबर, डरबन
  • दूसरा टी20: 10 नवंबर, गकेबरहा
  • तीसरा टी20: 13 नवंबर, सेंचुरियन
  • चौथा टी20: 15 नवंबर, जोहान्सबर्ग

Tagged:

IND VS SA IND vs SA Live Streaming
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर