IND vs SA: किस टीम का होगा पहले मुकाबले में पलड़ा भारी, क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड्स? जानिए यहां

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA

IND vs SA टी20 सीरीज के आगमन में अब बस कुछ ही समय बचा है। हर सीरीज की तरह ये सीरीज भी रोमांच से भरपूर होने वाली है। टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम करने के लिए हर हथकंडे अपनाएगी, वहीं साउथ अफ्रीका भी पीछे नहीं हटेगी। 9 जून को सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस क्लैश से पहले हम इस आर्टिकल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करेंगे और ये जानेंगे कि इस मैच में किसका पलड़ा भारी होगा....

IND vs SA टी20 सीरीज हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

IND vs SA

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों की बीच हमेशा से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली है। इतिहास में जब भी इन दोनों टीमों का आमना-सामना होता है तो रोमांच चरम पर होता है, 9 जून से शुरू हो रही सीरीज में भी ऐसा ही देखने को मिलने की उम्मीद है। क्योंकि मौजूदा समय में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और अफ्रीकी टीम को धूल चटाने का दम रखती है।

बात की जाए इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए वनडे मैचों की तो इन दोनों टीमों के बीच अबतक 15 टी20 मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने नौ मुकाबलों में जीत का परचम लहराया, वहीं साउथ अफ्रीका ने छह मैच जीते।

Stats Matches IND Won SA Won

NR

Overall

15 9 6

0

At Arun Jaitley Stadium, Delhi

0 0 0

0

In the last 5 matches 5 5 2

0

IND vs SA टी20 सीरीज में इस टीम का पलड़ा होगा भारी

IND vs SA

इसके बाद अब अगर इतिहास में भारत और अफ्रीका के बीच हुए मैचों को ध्यान में रखते हुए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहले टी20 मैच की संभावनाओं की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका की टीम का पलड़ा भारी है, क्योंकि भारत ने अपनी सरजमीं पर अफ्रीका से महज एक ही मुकाबला जीता है। भारत में दोनों टीमों के बीच चार बार टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से एक में भारत ने जीत हासिल की है और तीन मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की है।

लेकिन मौजूदा समय में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करती नजर आ रही है। इंडिया ने फरवरी में विंडीज और मार्च में श्रीलंका को मात दी थी, ऐसे में अफ्रीका टीम के लिया इंडिया का सामना करना मुश्किल होगा। गौरतलब, पहले मैच में इंडिया की टीम साउथ अफ्रीका को मात दे सकती है।

IND VS SA IND vs SA News IND vs SA head to head T20