IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने सिखाई मार्करम को बल्लेबाजी, घुटने पर बैठकर लगाया गगनचुंबी छक्का, देखें वीडियो

author-image
Rahil Sayed
New Update
suryakumar yadav-aiden markram

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चल रही एकदिवसीय सीरीज़ अब पूरी हो गई है. मेज़बान साउथ अफ्रीका ने ये सीरीज़ 3-0 से जीत ली है. इस पूरी श्रृंखला (IND vs SA) में भारत की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. हालांकि कल केपटाउन में खेले गए तीसरे मुकाबले में (IND vs SA) भारत ने अफ्रीका को टक्कर दी थी, लेकिन अंत में जीत मेज़बानों की हुई. इसी के साथ कल के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था. सूर्या ने भारत के लिए 32 गेंदों में 39 रनों की एक बेहद ही महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इस बीच उन्होंने गेंदबाज़ों के पसीने छुटवा दिए थे.

सूर्यकुमार ने लगाया गज़ब का छक्का

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1485280324355780609

सूर्यकुमार यादव की इस छोटी सी पारी में 4 चौके और एक शानदार लंबा छक्का शामिल था. पारी के 32वे ओवर (IND vs SA) में एडेन मार्कराम गेंदबाज़ी करने आए थे. इस पूरी श्रृंखला में मार्कराम ने बल्ले से ज़्यादा अपनी गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित किया था, लेकिन सूर्यकुमार यादव के सामने उनकी एक ना चली. मार्कराम के ओवर की पांचवी बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने घुटने पर बैठकर शानदार छक्का लगा दिया.

ये छक्का उन्होंने इस अंदाज़ से मारा था कि दर्शकों समेत दोनों टीमों के खिलाड़ी देखते रह गए. उन्होंने मार्कराम की गेंद को एक घुटने पर बैठकर तारों की सैर करवा दी. वहीं इस शॉर्ट को सूर्यकुमार ने अपने ही स्टाइल में खेला. वे इस शॉर्ट को खेलते हुए काफी स्टाइलिश नज़र आ रहे थे.

3 खिलाड़ियों ने लगाया अर्धशतक

deepak chahar Courtesy: Google image

वैसे तो भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला हार गई. लेकिन टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को लगभग जीत की देहलीज़ तक ले गए थे, लेकिन अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने अंत में बाज़ी मारली.आपको बता दें कि भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और गेंदबाज़ दीपक चाहर ने कमाल की अर्धशतक पारियां खेली. जिसके चलते टीम लक्ष्य के इतना नज़दीक पहुंच पाई.

भारतीय टीम के लिए कल के मुकाबले में सबसे ज़्यादा रन विराट कोहली ने 65 बनाए. वहीं शिखर धवन ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 61 रन बनाए. ग़ौरतलब है कि इस श्रृंखला (IND vs SA) में इन दोनों बल्लेबाज़ों का बल्ला जमकर बोला है. शिखर धवन और विराट कोहली ने इस श्रृंखला (IND vs SA) के पहले और तीसरे मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़े हैं.

वहीं इसके बाद आती है कल के मुकाबले (IND vs SA) की सबसे एहम पारी, जोकि दीपक चाहर द्वारा खेली गई. जब सब ऑउट हो गए थे, तो पिच पर उस समय अकेले दीपक लड़ रहे थे. दीपक ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 54 रनों की पारी खेली. दीपक ने तकरीबन भारत को मैच जितवा दिया था. लेकिन जब जीत के लिए 10 रन चाहिए थे तो दीपक ऑउट हो गए. और टीम के अन्य गेंदबाज़ ये कारनामा नहीं कर पाए.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live Score

Virat Kohli shikhar dhawan deepak chahar Suryakumar Yadav IND vs SA ODI Sereis 2022 IND vs SA 3nd ODI 2022