IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका और भारत (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है, मेज़बान साउथ अफ्रीका ने ये सीरीज़ (IND vs SA) शुरुआती दोनों मैच अपने नाम कर जीत ली है. इस वक्त सीरीज़ 2-0 से अफ्रीका लीड कर रही है. दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत (IND vs SA) को 7 विकेटों से हराया था. हालांकि दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 71 गेंदों में 85 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज़ शम्सी के खिलाफ ऋषभ काफी आक्रामक अंदाज़ से खेलते हुए नज़र आ रहे थे. उन्होंने शम्सी को 5 चौके भी मारे थे. गौरतलब है कि अंत में जीत शम्सी की हुई. जिसके बाद मैदान पर कुछ ऐसा हुआ कि सब हैरान रह गए.
शम्सी ने ऋषभ को आउट कर मनाया जश्न
The drinks break doing the trick🍹
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 21, 2022
How good was that from Aiden Markram?🤩 #SAvIND #BetwayODISeries #BePartOfIt pic.twitter.com/g1ZzBrcscf
ऋषभ पंत तबरेज़ शम्सी की गेंद को लॉन्ग ऑन पर मारना चाहते थे, उन्होंने स्टेप आउट कर शानदार शॉर्ट भी खेला लेकिन बॉल को जिस तरीके से वे कनेक्ट करना चाहते थे, वैसा कनेक्ट नहीं हुआ और वो गेंद को सीधा एडेन मार्करम के हाथों में मार बैठे. जिसके बाद शम्सी ने शानदार तरीके से उनकी विकेट को सेलिब्रेट किया. पंत को आउट करने के बाद शम्सी बहुत ज़ोरों से चिल्ला रहे थे और दूर तक मैदान में भाग कर पंत की विकेट लेने का जश्न भी मना रहे थे. उनके इस सेलिब्रेशन की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. मैच के बाद पोस्ट इंटरव्यू में ऋषभ पंत ने कहा कि,
"मुझे लगता है कि ट्रैक थोड़ा धीमा था। मुझे लगा कि इस विकेट पर हमारे पास पर्याप्त रन हैं। बीच में मेरी और केएल की अच्छी साझेदारी थी, अगर हम आगे बढ़ते, तो हमें कुल 15-20 रन और मिल जाते."
"मेहनत करो, अच्छा खेलो, लेकिन अपनी हद में रहो"
Work hard... play hard.... but never cross the line 👌#Respect #SpiritOfCricket pic.twitter.com/P9MJvAlO8R
— Tabraiz Shamsi (@shamsi90) January 22, 2022
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में जब तबरेज़ शम्सी ने ऋषभ पंत को ऑउट किया था तो उन्होंने बेहद ज़बरदस्त और आक्रामक अंदाज़ से उनकी विकेट का जश्न मनाया था. लेकिन साथ ही उन्होंने ऋषभ की अच्छी पारी के लिए उनकी पीठ भी थपथपाई थी.
हालांकि मैच के एक दिन बाद तबरेज़ शम्सी ने ऋषभ पंत के साथ ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमे तबरेज़ ऋषभ को ऑउट करने के बाद उनकी पीठ थपथपाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ शम्सी ने पंत को अपनी लिमिट्स में रहने की हिदायत भी दी है. तबरेज़ ने शेयर की गई तस्वीर की केप्शन में लिखा है कि "मेहनत करो, अच्छा खेलो, लेकिन अपनी हद में रहो".
बहरहाल इस श्रृंखला (IND vs SA) का आखिरी और तीसरा मुकाबला केपटाउन में 23 जनवरी यानि आज खेला जाएगा. जिसमे टीम इंडिया अपने सम्मान के लिए खेलती हुई नज़र आएगी क्योंकि दक्षिण अफ्रीका शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर चुका है.