IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम 17 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेलने वाली है। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया हर तारीके से जीत अपने नाम करना चाहेगी। क्योंकि भारत को भले ही पिछले मैच में 48 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई है।
लेकिन अभी भी ऋषभ पंत की अगुवाई वाली इस टीम को IND vs SA सीरीज अपने कब्जे में करने के लिए अगले 2 मैचों में जीत हासिल करनी है। पिछले मैच में भारतीय टीम ने विरोधियों पर पूरी तरह से हावी होते हुए प्रदर्शन किया था। लेकिन इसके बावजूद टीम में अभी भी कमजोर कड़ियां मौजूद है, जिनका बदलाव कर भारत को चौथे टी20 में उतरना चाहिए।
1. श्रेयस अय्यर
दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज में नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस नंबर पर उन्होंने पिछली सीरीज में श्रीलंका खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया था और बिना अपना विकेट गँवाए 3 मैचों में 200 से भी अधिक रन जड़ दिए थे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के सामने श्रेयस अय्यर का बल्ल उम्मीद के मुताबिक नहीं बोल रहा है।
खासकर तेज गेंदबाजों के सामने श्रेयस अय्यर का स्ट्राइकरेट नीचे की ओर कूच करने लगता है। यही वजह है कि श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज में 35 गेंदों में 40, 27 गेंदों में 36 और 11 गेंदों में 14 रन बनाये हैं। टी20 के लिहाज से इस स्ट्राइकरेट को अच्छा नहीं माना जा सकता है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट IND vs SA चौथे टी20 मैच में नंबर-3 पर दीपक हुड्डा को मौका दे सकती है। जो कि आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं।
2. अक्षर पटेल
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने पिछले मैच के अलावा पहले 2 मैच में प्रभावित नहीं किया है, पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में 40 रन दिए थे। वहीं दूसरे मैच में सिर्फ 1 ही ओवर में 19 रन लुटाकर मैच हारने के सबसे बड़े विलेन बन गए थे। हालांकि पिछले मैच में उन्हें विकेट तो मिली लेकिन उनकी गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई। साथ ही वे बल्लेबाजी में निचले क्रम में कुछ खास योगदान नहीं दे पा रहे हैं।
ऐसे में उनके विकल्प के तौर पर कप्तान ऋषभ पंत और टीम मैनेजमेंट ऑल राउंडर वेंकटेश अय्यर को IND vs SA चौथे टी20 मैच में मौका दे सकते हैं। वेंकटेश ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में मैच विनिंग पारियाँ खेली थी। साथ ही वे मध्यम गति से गेंदबाजी करने का विकल्प भी लेकर आते हैं।
3. आवेश खान
तेज गेंदबाज आवेश खान ने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ तीनों मैचों में नपी तुली गेंदबाजी की है। लेकिन तीनो ही मैचों में आवेश खान एक भी विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हुए हैं। इसके साथ ही उनकी अंतिम ओवर में गेंदबाजी पर कुछ खास भरोसा नहीं जताया जा सकता है। जिसके चलते टीम इंडिया युवा गेंदबाज अर्शदीप को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।
अर्शदीप सिंह ने पिछले 2 आईपीएल सीजन से खुद को अंतिम ओवर का स्पेशलिस्ट गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है। खेल के लास्ट ओवर में अर्शदीप के वेरीऐशन को पढ़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। खासकर उनकी घातक यॉर्कर का जवाब धुरंधर बल्लेबाजों के पास भी नहीं है।