IND vs SA: भारत करेगा क्लीनस्वीप या अफ्रीका बराबर करेगा सीरीज, जानिए पिच-मौसम और प्लेइंग-XI समेत चौथे T20 से जुड़ी जानकारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जारी चार मैच की टी20 सीरीज का समापन होने वाला है। दो मैच जीतकर सूर्यकुमार यादव की सेना ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA live streaming

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जारी चार मैच की टी20 सीरीज का समापन होने वाला है। दो मैच जीतकर सूर्यकुमार यादव की सेना ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें चौथा और आखिरी मैच जीतने पर होगा। दूसरी ओर, एडेन मार्करम की टीम यह मैच अपने नाम कर श्रृंखला 2-2 से बराबर करना चाहेगी। IND vs SA टी20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। लिहाजा, चौथे मैच में भी रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि इस मैच से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में….

चौथे टी20 मैच पर होगी भारतीय टीम की नजर 

दक्षिण अफ्रीका और भारत (IND vs SA) के बीच चल रही चार मैचों की टी-20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। पिछले तीन मुकाबलों में भारतीय अफ्रीकी खिलाड़ी एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर देते नजर आए। हालांकि, दो मैच अपने नाम कर भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी का लक्ष्य चौथे मैच में दर्ज कर सीरीज जीतने का है। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों के लिए प्रोटियाज़ टीम को चुनौती देना बिल्कुल भी आसान नहीं है। 

दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देना नहीं होगा आसान 

पहले टी20 मैच में हार का स्वाद चखने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम ने दूसरे मुकाबले में धमाकेदार वापसी की और मैच अपने नाम कर लिया। इसके अलावा तीसरे टी20 मैच में भी अफ्रीकी बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ थे। युवा ऑलराउंडर मार्को यानसन ने दड़बाव की स्थिति में 54 रन की तूफ़ानी पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक लगभग पहुंचा दिया था। हालांकि, अर्शदीप सिंह ने उन्हें सही समय पर आउट कर भारत की किरकिरी होने से बचा ली। मार्को यानसन ने 317.64 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी के 17 गेंदों में 54 रन जड़े, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे। 

इन खिलाड़ियों पर टिकी होगी सबकी नजर 

संजू सैमसन 

पहले टी20 मुकाबले (IND vs SA) में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन बैक टू बैक दो मैच में बिना खाता खोले आउट हुए हैं। युवा तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने उन्हें आउट क्लीन बोल्ड कर पवेलीयन वापिस भेजा। इसकी वजह से संजू सैमसन को ट्रोलिंग भी सामना करना पड़ा। ऐसे में चौथे और आखिरी टी20 मैच में उन से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। 

सूर्यकुमार यादव 

टी20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से बवाल मचाने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ला खामोश रहा है। एक भी मैच में उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है। अगर उनके पिछले तीन मैच की आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 21, 4 और 1 रन बनाए हैं। लिहाजा, अब उनका मकसद चौथे मैच में धुआंधार पारी करने का होगा। 

रमनदीप सिंह 

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 27 वर्षीय ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया। हालांकि, अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर पाए और 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसलिए अब रमनदीप सिंह चौथे मैच में शानदार पारी खेलकर अपना जलवा दिखाने की कोशिश करेंगे।

कैसा रहेगा पिच-वेदर का हाल?

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चौथा मुकाबला जोहैनेसबर्ग में खेला जाएगा। अगर शुक्रवार को यहां के मौसम की बात करें तो Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की 20 फीसदी संभावना है। हालांकि, ज्यादातर समय धूप रहेगी। वहीं, नमी 54 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जिसके कारण गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में दिक्कत आ सकती है। 

अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा। नजर डाली जाए द वॉनडरर्स स्टेडियम की पिच पर तो यह बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां उनके लिए रन बनाना आसान होता है। ऐसे में चौथे टी20 मैच में भी रनों की बरसात हो सकती है। स्पिनर्स को भी इस मैदान पर काफी मदद मिलती है। 

चौथे मैच के लिए भारत-दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-XI

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रेयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएत्ज़ी और एनकाबायोमेजी पीटर। 

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले Moha)mmed Shami की हुई टीम में एंट्री, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान, रोहित नहीं बल्कि इन 2 दिग्गजों को मिली कमान

Suryakumar Yadav Aiden Markarm IND VS SA