IND vs SA: टीम इंडिया इन दिनों बॉर्डर गावस्क ट्रॉफी सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस सीरीज के बाद भी टीम इंडिया को अगली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की साइकिल के लिए भी कई सीरीज खेलनी हैं।
साल 2025 के अंत में साउथ अफ्रीका की टीम (IND vs SA) भारतीय दौरे पर होगी। इस दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की 2025-27 के लिए मुकाबले खेले जाएंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज में कई खिलाड़ियों वापसी होने जा रही है…
यह भी पढ़िए- पर्थ टेस्ट से सरफराज खान को गौतम गंभीर ने किया बाहर, पिछली 7 पारियों में फ्लॉप होने वाले को कराया डेब्यू
हार्दिक-ईशान की टेस्ट टीम में वापसी
साल 2026 में होने वाली साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है। खबरों की मानें तो हार्दिक पांड्या इस सीरीज से टेस्ट टीम शामिल किए जाएंगे और वो लगातार इसको लेकर अपने ऊपर काम भी कर रहे हैं। इसके साथ बीते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन की भी टेस्ट सीरीज के साथ टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। ईशान किशन ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2023 में खेले थे।
शमी-भुवनेश्वर की होगी टीम इंडिया में एंट्री
मोहम्मद शमी इंजरी के चलते बीते एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। तो वहीं भुवनेश्वर कुमार ने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था। लेकिन अब एक बार फिर आगामी साल में होने जा रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज (IND vs SA) में टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। भुवनेश्वर कुमार के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 21 मैचों की 37 पारियों में 63 विकेट झटके हैं।
मोहम्मद शमी टीम इंडिया में लगभग एक साल के लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। इंजरी के चलते उन्हें आखिरी बार साल 2023 में हुए विश्व कप में खेलते हुए देखा था। लेकिन अब वो एक बार फिर से वापसी की राह पर लौट चुके हैं।
कैसी होगी टीम इंडिया- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर