SA vs IND: IPL 2022 में बुरी तरह फ्लॉप हुए इन 3 खिलाड़ियों को अब Team India में मौका मिलना है नामुमकिन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Venkatesh Iyer

IND vs SA: टीम इंडिया जून में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की मेजबानी करेगी। यह सीरीज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें संस्करण के खत्म होने के ठीक 10 दिन बाद शुरू होगी। इस सीरीज (IND vs SA) के लिए सिलेक्टर्स के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द होगा टीम का चयन। क्योंकि इस समय कुछ खिलाड़ी या तो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं या फिर खुद की चोट से।

दरअसल आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका सीरीज (IND vs SA) के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन होगा। 23 मई को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सिलेक्टर्स के बीच टीम इंडिया के चुनाव के लिए मीटिंग होगी। चंद ही  दिनों में आईपीएल 2022 का प्लेऑफ खेला जाएगा। आईपीएल 2022 के 60 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं।

अगर कहा जाए कि आईपीएल 2022 के अब तक खेले गए मैचों में यह पता चल गया है कि आने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज (IND vs SA) में कौन सा खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बना सकता है और कौन सा खिलाड़ी अपनी जगह गंवाता है तो गलत नहीं होगा। दरअसल जानकारों की माने तो खिलाड़ियों के आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हे टीम में जगह दी जाएगी।

इस सीजन कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों की परफ़ोर्मेंस को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में मौका मिलना नामुमकिन है। तो आइए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर....

IND vs SA T20 सीरीज में अब इन 3 खिलाड़ियों को मौका मिलना है नामुमकिन

वेंकटेश अय्यर

IND vs SA

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को रिटेन किया था। केकेआर ने वेंकटेश पर 8 करोड़ रुपये का दाव खेला था, जोकि टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। वेंकटेश ने सीजन की शुरुआत से ही बेहद खराब प्रदर्शन किया है।

खराब प्रदर्शन के चलते कम स्कोर के बाद अय्यर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे चरण में केकेआर की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था।फिर कुछ मुकाबलों के बाद उन्हे एक बार फिर टीम से जोड़ा गया। वेंकटेश ने आईपीएल 2022 के 11 मैच खेले हैं, जिन में उन्होंने 110.30 के स्ट्राइक रेट से महज 182 रन बनाए हैं।

इन मैचों के दौरान वेंकटेश का औसत 18.20 का रहा है। वेंकटेश अब भी अपनी खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में अब मौका मिलना नामुमकिन लग रहा है।

भुवनेश्वर कुमार

IND vs SA

भुवनेश्वर आईपीएल 2022 में एसआरएच गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर रहे हैं। भुवनेश्वर का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन हैदराबाद ने कुमार पर ये सोच कर दावा लगाया था कि वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन वह टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।

सीनियर एसआरएच गेंदबाज ने बारह मैचों में 7.25 की इकॉनमी रेट से ग्यारह विकेट लिए। इन मुकाबलों के दौरान भुवनेश्वर का औसत 30.45 का रहा है। भुवनेश्वर के ऐसे प्रदर्शन के बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री नामुमकिन लग रही है। अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे तो इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं होगी।

ईशान किशन

IND vs SA

ईशान किशन के खेल से तो हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उन्होंने अपने बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना एक अलग ही नाम बनाया है। ईशान किशन ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को दीवाना बनाया और यही वजह है कि टीम इंडिया ईशान किशन को ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट समझा जाता है। लेकिन आईपीएल 2022 में ईशान किशन बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने शुरुआती मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर उनका परफ़ोर्मेंस ग्राफ एक दम से नीचे गिरने लगा।

लेकिन इसके बावजूद भी टीम में उनकी जगह बरकरार है। पर उनका ये खराब प्रदर्शन ने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर पाया होगा। ऐसे में उनके साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने की उम्मीद कम लग रही है। अगर ईशान किशन के आईपीएल 2022 (IPL 2022) की बात करें तो, ईशान ने आईपीएल 2022 कि बारह पारियां खेली हैं। जिसमें उन्होंने 117.20 के स्ट्राइक रेट से 327 रन बनाए हैं। उनका अब तक का औसत 29.73 का रहा है।

bhuvneshwar kumar ISHAN KISHAN Venkatesh iyer IND VS SA ind vs sa 2022