IND vs SA 3rf Test: भारतीय टीम (Team India) में रहाणे-पुजारा के बाद एक और खिलाड़ी का फ्लॉप शो जारी है. भारत और साथउ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेले गए आखिरी मैच में भी ये बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. रहाणे-पुजारा ने सीनियर बल्लेबाजों के तौर पर पूरी तरह निराश किया. उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से सीरीज हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. परिणाम रहा कि मेजबान टीम ने 7 विकेट से मैच जीतकर, सीरीज 2-1 पर कब्जा जमा लिया.
अफ्रीका सीरीज में मयंक अग्रवाल का नहीं चला बल्ला
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने पूरे दश्रिण अफ्रीका दौरे पर निराश किया गया. उनके पास इस सीरीज में खेलने का शानदार मौका था. अगर वो इस सीरीज में बेहतर खले दिखा देते तो उनका टीम में बना रहना आसान हो सकता था, लेकिन वो ऐसा करने में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. तीसरे मुकाबले में मयंक अग्रवाल पर बड़ी जिम्मेदारी थी, जिसमें वो खरे नहीं उतरे. तीसरे मैच में मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर आउट हो गये. मयंक अग्रवाल को टीम में बड़ी पारी खेलने के लिए रखा गया था. जैसा उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में किया था.
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर प्रभावित नहीं किया है क्योंकि अगर उनके तीनों मैचों की पारियों पर नजर डाली जाए तो, इस दौरे पर महज 60 रन की सबसे बड़ी पारी निकलकर सामने आई. मयंक अग्रवाल ने पांच पारियों में कोई शतक नहीं लगाया. मेजबान अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) इस टेस्ट सीरीज में एक और खिलाड़ी ने खासा निराश किया है. रहाणे-पुजारा की तरफ सबका ध्यान था, उनको निकालने के लिए चारों तरफ से आवाजें आ रही थी. अगर सही मायनों में देखा जाए जो इस सीरीज को हराने वाले खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल का नाम शामिल किया जाएगा.
साउथ अफ्रीका ने जीती 2-1 सीरीज
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच एक रोमांचक सीरीज खेली गई। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इतिहास रचते हुए आसानी से इस सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 29 सालों से साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज का सूखा जारी रहा।
मेजबान टीम ने पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी की और बैक टू बैक दो मैच जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 8 विकेट की जरुरत थी, लेकिन वह सिर्फ एक ही विकेट ले सके और मैच हाथ से फिसल गया।