IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी निर्णायक मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के पास जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा. शुरूआती 2 मैचों में जीत दर्ज कर मेहमान टीम ने भारत की मुश्किल बढ़ा दी थी.
लेकिन, इसके बाद लगातार 2 मैचों में जीत हासिल कर अब भारतीय टीम ने सीरीज को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया है. जिसमें किसी एक की जीत उसे ट्रॉफी दिला सकती है. इसके लिए दोनों ही टीमें अपना पूरा दमखम झोंकती हुई नजर आएंगी. श्रृंखला का ये मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले इस अंतिम मैच से पहले एक नजर डालते हैं इससे जुड़ी हर एक जानकारी पर....
सीरीज जीतने के लिए आखिरी मैच में दोनों टीमें जीत के साम दाम दंड भेद का करेंगी इस्तेमाल
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले सीरीज के आखिरी रोमांचक मैच में दोनों ही टीमों के पास ट्रॉफी अपने नाम करने का एक शानदार मौका होगा. अगर इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो अफ्रीका को बिना ट्रॉफी के अपने घर वापस रवाना होगा और जिस लय में मेजबान ने वापसी की है उसे देखते हुए ऐसी उम्मीद भी करना गलत नहीं होगा. लेकिन, श्रृंखला पर कब्जा जमाने के लिए टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा और गेंदबाजों को अपनी लाइन-लेंथ पर इसी तरह पकड़ बनाए रखना होगा.
वहीं साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. चौथे मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा की इंजरी ने मैच का पूरा रोमांच पलट दिया था. उनके डगआउट में लौटते ही पूरी टीम 87 रन पर कोलैप्स कर गई और अच्छा-खासा मुकाबला 82 रनों गंवा दिया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के मैच विनर खिलाड़ी (डेविड मिलर, रासी, क्लासेन) भी नहीं चले. जिन्होंने शुरूआती 2 मुकाबलों में जबरदस्त क्लास दिखाया था.
ऐसे में अगर टेम्बा बावुमा की चोट ज्यादा गंभीर हुई तो उनकी जगह रीजा हेंड्रक्स की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. यदि ऐसा होता है तो मेहमान टीम की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. इसलिए बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों को भी अपनी लाइन-लेंथ में सुधार करने की जरूरत है. क्योंकि डेथ ओवर में बार-बार अफ्रीकी गेंदबाज वही गलती कर रहे हैं और जमकर रन लुटा रहे हैं.
IND vs SA के आखिरी निर्णायक मैच में क्या होगा मौसम का मिजाज
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सीरीज का 5वां और आखिरी निर्णायक मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय फैंस को टीम इंडिया से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी. वहीं अफ्रीकी फैंस भी चाहेंगे कि उनकी टीम ट्रॉफी लेकर अपने हमवतन लौटे. लेकिन, इस मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन तो मायने रखेंगे ही साथ ही मौसम का कैसा मिजाज होगा इसके बारे में भी बात कर लेते हैं.
रविवार को होने वाले इस मैच में बारिश फैंस के रोमांच को किरकिरा कर सकती है और ये निर्णायक मुकाबला मौसम की भेंट चढ़ सकता है. 19 जून को यहां का तापमान 27 से 20 डिग्री सेल्सियस होगा. वहीं 13 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी. इतना ही नहीं 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. यानी कि मौसम खेल का मिजाज बिगाड़ सकता है. इस दौरान खिलाड़ियों का भी सामना करना पड़ेगा.
IND vs SA मैच में किसका साथ देगी पिच
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सीरीज का आखिरी निर्णायक मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले यहां के पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पिचों में से एक मानी जाती है. शुरूआत में बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है. टॉस जीतना इस पिच के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.
क्योंकि यहां के स्टेडियम की बाउंड्री काफी छोटी हैं और बल्लेबाज इस पिच पर आसानी से बड़े-बड़े शॉट खेल सकते हैं. पिच में आउटफील्ड भी तेज है इसके अलावा तेज गेंदबाजों को खासा मदद मिलने वाली है. पिच पुरानी होने के साथ स्पिनरों को भी मदद करेगी. लेकिन, टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
IND vs SA के बीच टी-20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए अब तक खेले गए टी-20 हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 18 मैचों में हुआ है. इनमें से 11 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. तो वहीं 8 मैचों का नतीजा अफ्रीकी टीम के पक्ष में रहा है. यानी हेड टू हेड आंकडों के लिहाज से देखें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है. वो चाहे सरजमीं के नजरिए से देंखे या फिर रिकॉर्ड के मुताबिक देखें.
पिछले 2 मुकाबलों में जिस तरह से मेजबान टीम ने कमबैक किया है वो वाकई भारतीय फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. हालांकि शुरूआती 2 मैचों में जरूर टीम इंडिया को मेहमान ने बुरी तरह रौंदा था. लेकिन, लगातार 2 मैचों में जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज को 2-2 के बराबरी रोमांचक मोड पर लाकर खड़ा कर दिया है. आखिरी मैच में दोनों ही टीमें (IND vs SA) जीत के लिए जोर लगा देंगी. लेकिन, टीम इंडिया के सीरीज जीतने के चांसेज ज्यादा नजर आ रहे हैं.
कब-कहां देख सकते हैं IND vs SA का दूसरा टी-20 मैच
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच अब तक खेले गए सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हुआ है और आखिरी मैच को भी आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर ही देखेंगे. भारत में आईपीएल 2022 का आधिकारिक प्रसारक भी स्टार स्पोर्ट्स ही रहा है. आखिरी और 5वां मैच भी स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार गोल्ड 2 चैनलों पर देखने के लिए उपलब्ध होगा.
फैंस इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप पर भी देख सकते हैं. हालांकि, एप पर मैचों को लाइव देखने के लिए दर्शकों को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. वहीं टॉस प्रक्रिया साढे 6 बजे संपन्न होगी.
IND vs SA की चौथे मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर/दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.
दक्षिण अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स/टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर दुसें, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को जान्सेन, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, एनरिक नोर्त्जे, तबरेज़ शम्सी.