IND vs SA: 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के दावेदार हैं ये 3 खिलाड़ी, पूरी सीरीज में किया है विरोधी टीम की नाक में दम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA

IND vs SA के बीच जारी टी20 सीरीज का अंत रविवार यानि 19 जून को होने वाला है । सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को खेला गया था। सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच से इसका फैसला हो जाएगा कि कौन-सी टीम खिताब अपने नाम करती है और कौन-सी टीम अपने हाथ से सीरीज गंवाती है।

इस समय दोनों टीमें बराबरी पर है। सीरीज का पहला और दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया, वहीं तीसरा और चौथा मैच टीम इंडिया ने जीता। टीम चाहे मैच जीते या हारे, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने सीरीज की शुरुआत से ही अपनी लय बरकरार रखी है।

उन्होंने अपनी टीम के लिए पूरा सहयोग दिया। हम इस आर्टिकल में उन तीन खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के दावेदार नजर आ रहे हैं और इनमें से कोई एक खिलाड़ी यह खिताब अपने नाम कर सकता है। तो आइए जानते हैं....

IND vs SA T20: ये खिलाड़ी जीत सकते हैं 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का टाइटल

ईशान किशन

Fans Praised Ishan Kishan after Fifty IND vs SA T20: Ishan Kishan can win the title of 'Player of the Series'

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का प्रदर्शन इस सीरीज (IND vs SA T20) की शुरुआत से ही काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने हर मुकाबले में टीम को शानदार जीत दिलवाई है। आईपीएल 2022 में फ्लॉप प्रदर्शन देने के बाद उनके टीम और प्लेइंग इलेवन में चयन को लेकर भी कई सवाल किए गए।

लेकिन ईशान ने इन सवालों का जवाब अपने बल्ले से देना ज्यादा सही समझा। उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए आलोचकों को करार जवाब दिया। उनके इसी प्रदर्शन की वजह से ईशान प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब के हकदार नजर आ रहे हैं।

अगर इस सीरीज में ईशान किशन के अबतक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहले मैच में 48 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। वहीं, दूसरे मैच में 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 34 रन जोड़े थे। इस दौरान ईशान के बल्ले से दो चौके और तीन छक्के देखने को मिले।

तीसरे मैच में एक बाद फिर ईशान आक्रमक अंदाज में दिखाई दिए। इस मैच में 154.29 के स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के जड़ते हुए 54 रन बनाए। हालांकि, चौथे मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 26 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar International Cricket IND vs SA T20: Bhuvneshwar Kumar can win the title of 'Player of the Series'

इस लिस्ट में एक और नाम है टीम इंडिया के पेसर भुवनेश्वर कुमार का। सीरीज (IND vs SA T20)का चौथा मैच ही एक ऐसा मैच रहा जिसमें वह विकेट लेने में असफल रहे। बाकी के तीन मैचों में उन्हें हर बार सफलता मिली है। यही वजह है कि इस लिस्ट में भुवनेश्वर का नाम भी ऐड है।

अगर भुवनेश्वर के सीरीज के आंकड़ों में नजर डालें तो भुवनेश्वर ने पहले टी20 मैच में चार ओवर के स्पेल में 43 रन खर्च किए और एक सफलता हासिल की। दूसरे मैच में उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 13 रन देकर चार विकेट चटकाई। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 3.20 का रहा।

ये कुमार का पूरे सीरीज (IND vs SA T20) का बेस्ट परफ़ॉर्मेंस रहा है। तीसरे मुकाबले में भी 4 ओवर में 21 रन देते हुए एक विकेट अपने नाम की। इस मैच में उनका इकानॉमी रेट 5.20 का रहा। पिछले मुकाबले यानि चौथे मैच में भुवी ने 2 ही ओवर फेंके।

बेशक इन ओवर में वह एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से अफ्रीकी बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। कुमार ने 2 ओवर में 8 रन देते हुए एक भी सफलता हासिल नहीं की। इस मैच में उनका इकानॉमी रेट 4.00 का रहा।

ड्वेन प्रिटोरियस

Dwaine Pretorius-Rassie IND vs SA T20: Dwaine Pretorius can win the title of 'Player of the Series'

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इन्होंने भी सीरीज (IND vs SA T20) के पहले मुकाबले से ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नायक में दम किया हुआ है। अगर ड्वेन की बल्लेबाजी के बात करें तो उन्होंने पहले मैच में 13 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 29 रन बनाए थे।

दूसरे मैच में ड्वेन के बल्ले से महज चार रनों की पारी देखने को मिली। अपनी इस नन्ही पारी में उन्होंने एक चौका लगाया। तीसरे मैच में भी प्रिटोरियस 16 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रनों की पारी खेल पाए। वहीं, चौथे मैच में 6 गेंदों पर बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए।

इसके अलावा प्रिटोरियस की गेंदबाजी की बात करें तो ड्वेन ने पहले मैच में 3 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने एक सफलता हासिल की। दूसरे मैच में 4 ओवर के स्पेल में 40 रन खर्च करते हुए एक विकेट अपने नाम किया। तीसरे मैच में प्रिटोरियस ने अपने कोटे के 4 ओवर में 29 रन देते हुए दो सफलताएं हासिल की। चौथे मैच में प्रिटोरियस ने 41 रन दिए और एक विकेट अपनी जेब में डाली।

IND vs SA T20 IND vs SA T20 Series June 2022 IND vs SA T20 2022 IND vs SA T20 Sereis 2022