रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को चुनौती देने के लिए तैयार है। रविवार को कोलकाता के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है। जहां भारतीय टीम जीत के विजयरथ पर सवार है, वहीं प्रोटियाज़ टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए मैदान पर उतरेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया में प्रसिद्ध कृष्ण की अचानक टीम में एंट्री हो गई है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मैच (IND vs SA) में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
IND vs SA मैच में ये बल्लेबाज कर सकते हैं ओपनिंग
सबसे पहले बात की जाए भारत (IND vs SA) के सलामी बल्लेबाज की तो इस रोल में शुभमन गिल नजर आ सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टीम इंडिया के पिछले मैच में शुभमन गिल के बल्ले ने जमकर तहलका मचाया था। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर खूब रन लूटें थे। हालांकि, वह 92 रन बनाकर आउट हो गए और अपना शतक पूरा नहीं कर पाए।
लेकिन उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। शुभमन गिल के जोड़ीदार खुद कप्तान रोहित शर्मा हो सकते हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। भले ही श्रीलंका के साथ हुए मैच में वह चार रन बनाकर आउट हो गए, मगर रोहित शर्मा टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ये खिलाड़ी आ सकते हैं बल्लेबाजी करते नजर
भारत में खेले जा रहे एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन ठीक-ठाक नजर आया है। दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा कोई भी खिलाड़ी अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाया है। इसलिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा अपने बल्लेबाजी विभाग में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
कप्तान सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप कर ईशान किशन को आजमा सकते हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आ सकते हैं। चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए श्रेयस अय्यर का विकल्प मौजूद है। केएल राहुल पांचवें और ईशान किशन छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। निचले क्रम में रवींद्र जडेजा का बल्लेबाजी करना लगभग तय है।
IND vs SA: गेंदबाजी विभाग में मिल सकती है तीन तेज गेंदबाजों को मिल सकती है जगह
आखिरी में बात की जाए भारत (IND vs SA) के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें कोई बदलाव नहीं हो सकता है। टीम इंडिया की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से ईडन गार्डन्स में होनी है, तो इसलिए तीन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि यहां की पिच पेसर्स के लिए किफायती मानी जाती है। लिहाजा, रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। कुलदीप यादव भी इस मैच का हिस्सा होंगे। उन्हें इस मैह पर खेलने का काफी अनुभव हैं। रवींद्र जडेजा भी गेंदबाजी करेंगे।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा