भारत के जूनियर 'सचिन' ने अफ्रीका के मुंह से छीनी जीत, आखिरी 15 मिनट के ड्रामे जीती टीम इंडिया, फाइनल में की एंट्री

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs SA: भारत के जूनियर 'सचिन' ने अफ्रीका के मुंह से छीनी जीती, आखिरी 15 मिनट के ड्रामे जीती टीम इंडिया, फाइनल में की एंट्री

IND vs SA: आईसीसी द्वारा साउथ अफ्रीका में अंडर 19 विश्व कप 2024 का आगाज़ किया जा रहा है. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया अंडर 19 और साउथ अफ्रीका अंडर 19 के बीच 6 फरवरी को खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. हालांकि अफ्रीका की टीम ने भी इस मैच में शानदार खेल का परिचय दिया और टीम इंडिया को खूब टक्कर दी. वहीं भारतीय कप्तान उदय सहारण और सचिन दास की पारी के दम भारत ने मुकाबला जीत फाइनल में अपनी जगह को सुनिस्चित कर लिया.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने बनाए थे 244 रन

publive-image

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए थे. अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज़ लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने शानदार पारी खेली और 102 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 76 रन बनाए. उनके अलावा नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए रिचर्ड सेलेटस्वेन ने भी 100 गेंद में 64 रनो की पारी खेली. दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा अफ्रीका को कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.

भारत ने मश्क्कत के बात दर्ज की जीत

publive-image

245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को बेहद ही खराब शुरूआत मिली. सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह 0 को स्कोर पर चलते बने, जबकि अर्शिन कुलकर्णी ने 12 रनों का योगदान दिया. हालांकि 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए उदय सहारन ने कप्तानी पारी खेली और टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला.  उन्होंने 124 गेंद में 81 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा सचिन दास ने भी 96 रनों की अहम पारी खेली और टीम के लिए खूब लड़े. अंत में भारत ने 2 विकेट शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.

IND vs SA: तीन गेंदबाज़ों को मिले 3-3 विकेट

publive-imageसाउथ अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाफा ने शानदार गेंदबाजी की और अपने 10 ओवर के स्पेल में 3.20 की इकोनॉमी रेट के साथ 32 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम कर लिया. वहीं ट्रिस्टन लुईस ने भी 10 ओवर में 37 रन खर्च कर 3 भारतीय बल्लेबाज़ को पवेलियन की राह दिखाई. इसके अलावा भारत की ओर से राज लिम्बानी ने 9 ओवर में 60 रन खर्च कर 3 विकेट झटकाए.

ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ये भी पढ़ें: बाबर की जगह विराट कोहली को बेस्ट कहने पर ट्रोल हुआ था ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में करेगा वापसी

team india IND VS SA Musheer Khan ICC Under 19 World Cup 2024 Uday Saharan