IND vs SA: पहले T20I मैच में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, हार्दिक-कार्तिक को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) आगामी T20I सीरीज में एक दूसरे से भिड़ेंगे।IND vs SA सीरीज में पांच टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 9 जून (गुरुवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। टीम इंडिया की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी।

इस सीरीज के लिए 16 सदस्यों की टीम चुनी गई है। इस सीरीज (IND vs SA) में कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस आर्टिकल में हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करने वाले हैं....

IND vs SA First T20I: ये खिलाड़ी कर सकते हैं मैच की शुरुआत

IND vs SA

टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत धुरंधर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड कर सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन केएल राहुल के चोटिल होने के बाद अब टीम में कोई भी ओपनिंग बैट्समैन नहीं है। तो ऐसे में टीम के कप्तान ऋषभ पंत ऋतुराज गायकवाड पर दांव लगा सकते हैं। आईपीएल 2022 में ठीक-ठाक प्रदर्शन दिखते हुए उन्होंने 368 रन बनाकर अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया।

ऋतुराज ने टूर्नामेंट में 2 शतक और 4 अर्द्धशतक लगाए। वहीं ऋतुराज का साथ ईशान किशन दे सकते हैं। हालांकि, उन्हे इस मैच में आप उन्हे विकेटकीपर के ग्लव्स पहने हुए नहीं देख सकते हैं। आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन इस मैच में ऋतुराज ईशान को मौका दे सकते हैं।

मध्यकर्म में नजर आ सकते हैं बल्लेबाजी करते नजर

3 reasons who finish hardik pandya career-Fitness

श्रेयस अय्यर IND vs SA 1st T20I में भारत के लिए नंबर 3 बल्लेबाज हो सकते हैं। श्रेयस भी मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 में शानदार फॉर्म दिखाया, टूर्नामेंट में 3 अर्द्धशतक के साथ 14 मैचों में 401 रन बनाए। वहीं हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में, उन्होंने 3 मैचों में लगातार 3 अर्धशतक लगाए और वह सीरीज के टॉप-स्कॉरर रहे थे।

ऋषभ पंत पहले IND vs SA T20I में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर हो सकते हैं। आईपीएल 2022 के कुछ मुकाबलों में पंत का प्रदर्शन शानदार रहा, तो कुछ में वह फिसड्डी नजर आए। उनकी आखिरी T20I श्रृंखला फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ थी, जहां उन्होंने 2 मैचों में एक मैच में अर्धशतक के साथ 60 रन बनाए थे।

हार्दिक पांड्या भी टीम के लिए मध्यकर्म पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने बहुत ही शानदार परफ़ोर्मेंस किया था। पांड्या मौजूदा फिलहाल शानदार फॉर्म में है, ऐसे में उन्हे ड्रॉप करने की गलती ऋषभ पंत नहीं करेंगे।

ये खिलाड़ी कर सकता है पारी का अंत

publive-image

दिनेश कार्तिक इस मैच में टीम के लिए पारी का अंत करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऋषभ पंत इस मैच में विकेटकीपिंग नहीं करते हैं, तो इस रोल में दिनेश कार्तिक नजर आ सकते हैं। दिनेश का आईपीएल 2022 का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है, उन्होंने टीम के लिए की जिताऊ पारी खेली है। डीके ने सीजन में 16 मैच खेले, जिसमें से 10 पारियों में वह नाबाद रहे। उनके शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को 3 साल के अंतराल के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल करने के लिए मजबूर किया।

इन गेंदबाजों को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह

harshal patel

भुवनेश्वर कुमार IND vs SA 1st T20I में भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज हो सकते हैं। कुमार का आईपीएल 2022 में परफ़ोर्मेंस ठीक-ठाक ही रहा था। हर्षल पटेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टी20 मैच में टीम के लिए एक और तेज गेंदबाज हो सकते हैं। इन्होंने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कई जिताऊ स्पेल फेंके थे।

उन्होंने 7.66 की अच्छी इकोनॉमी से गेंदबाजी की। श्रीलंका के खिलाफ अपनी आखिरी टी 20 श्रृंखला में, मध्यम तेज गेंदबाज ने 3 मैचों में 2 विकेट लिए। आवेश खान भी टीम में तेज गेंदबाज के रूप में शामिल हो सकते हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आईपीएल 2022 में काफी प्रभावी थे, उन्होंने अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 13 मैचों में 18 विकेट लिए।

आईपीएल 2022 के पर्पल कैप विनर युजवेंद्र चहल भी इस मैच में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। चहल ने श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 2 T20I खेलों में 19.0 की औसत से 2 विकेट लिए। कुलदीप यादव अगले मैच में टीम के लिए एक और स्पिनर हो सकते हैं।

IND vs SA First T20I: टीम इंडिया पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

ind vs sa

केएल राहुल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।

bcci team india indian cricket team IND VS SA