IND vs SA की तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। जिसके 2 टेस्ट हो चुके हैं, पहले टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने जोरदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। जोहान्सबर्ग में हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट टीम के रेगुलर कप्तान विराट कोहली पीठ मे खिंचाव के चलते नहीं खेल पाए थे। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में (IND vs SA 3rd Test) में विराट वापसी कर लेंगे।
तीसरे टेस्ट मैच (IND vs SA 3rd Test) में वापसी करेंगे विराट कोहली
दूसरे टेस्ट मैच में विराट की जगह हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया गया था और टीम की कमान उपकप्तान के.एल राहुल ने संभाली थी। अब विराट की वापसी के बाद किस खिलाड़ी को टीम से बाहर जाना पड़ेगा इस पर कई दिनों से चर्चा गर्म है।
क्योंकि बेशक हनुमा विहारी को विराट की जगह टीम में शामिल किया गया था, लेकिन टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजार और अजिंक्य रहाणे अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तीसरे टेस्ट मैच (IND vs SA 3rd Test) के लिए अपनी प्लेइंग एलेवन का चयन किया है।
हनुमा विहारी को जाना होगा टीम से बाहर
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि विराट कोहली की वापसी के बाद हनुमा विहारी को टीम से बाहर जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि, इससे पहले सुनील गावस्कर पुजारा और रहाणे के समर्थन में बयान देते हुए नजर आए थे। बकौल गावस्कर पुजारा और रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को जल्दी टीम से बाहर नहीं कर सकते हैं। ये बयान उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में पुजार और रहाणे की अर्धशतकीय पारी के बाद दिया था।
सिराज की जगह की जगह उमेश या ईशांत
इसके साथ ही गावस्कर ने कहा कि चोटिल मो. सिराज की जगह तीसरे टेस्ट मैच (IND vs SA 3rd Test) में ईशांत शर्मा या फिर उमेश यादव में से किसी एक को टीम में जगह दी जा सकती है। लिहाजा गावस्कर के अनुसार भारतीय प्लेइंग इलेवन में जो बदलाव होंगे उसमें कोहली की जगह हनुमा विहारी को टीम से बाहर किया जाएगा और सिराज की जगह ईशांत या फिर उमेश टीम में शामिल किए जाएंगे।