मैच हाईलाइट्स: खत्म हुआ 13 साल का सूखा, आखिरी 10 मिनट में भारत ने पलटा पासा, अफ्रीका के मुंह से छीना वर्ल्ड कप

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs SA Final Highlights: खत्म हुआ 13 साल का सूखा, आखिरी 10 मिनट में भारत ने पलटा पासा, अफ्रीका के मुंह से छीना वर्ल्ड कप

IND vs SA Final Highlights:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को बारबाडोस में टी-20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी.

टीम इंडिया को 6 ओवर के अंतराल में ही 3 विकेट खोना पड़ा. अंत में विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी ने भारतीय पारी को संभाला. भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 7 रनों से पीछे रह गई

IND vs SA Final Highlights: भारत -176-7

1 से 6 ओवर|| भारत- 45/3

  • रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा. उन्हें केशव महाराज ने 1.4 ओवर में चलता किया. हिटमैन ने 5 गेंद में 9 रन बनाए.
  • दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर महाराज ने भारत को दूसरा झटका दिया. इस बार उन्होंने ऋषभ पंत को आउट किया. पंत ने 2 गेंद में 0 रन बनाया.
  • 4.3 ओवर में सूर्यकुमार यादव की पारी का अंत हो गया. उन्होंने 4 गेंद में 3 रन बनाए. रबाडा ने उन्हें चलता किया.

7 से 15 ओवर|| भारत- 118/4

  • विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.
  • 13.3 ओवर में क्विंटन डी कॉक ने चतुराई भरा रन आउट किया. उन्होंने अक्षर पटेल को आउट किया. उन्होंने 31 गेंद में 47 रनों की पारी खेली.

15 से 20 ओवर||176/7

  • 16.5 ओवर में विराट कोहली ने विश्व कप 2024 का पहला अर्धशतक जमाया.
  • इसके बाद 18.5 ओवर में विराट कोहली की अच्छी पारी का अंत हो गया. उन्होंने 59 गेंद में 76 रनों की पारी खेली.
  • 19.4 ओवर में शिवम दुबे की अच्छी पारी का अंत हो गया. उन्होंने 16 गेंद में 27 रनों की पारी खेली.
  • 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर एनरिख नोर्खिया ने रवींद्र जडेजा को आउट किया. उन्होंने 2 गेंद में 2 रन बनाए.

IND vs SA Final Highlights: साउथ अफ्रीका-169/8

1 से 6 ओवर- 42/2

  • दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई. रीज़ा हेंडरिक्स ने 5 गेंद में 4 रन बनाए.
  • अर्शदीप सिंह ने अफ्रीका को दूसरा झटका दिया. उन्होंने कप्तान एडेन मार्करम को चलता किया. मार्करम ने 5 गेंद में 0 रन बनाए.

7 से 15 ओवर- 147/4

  • 8.5 ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 गेंद में 31 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें अक्षर पटेल ने चलता किया.
  • 12.3 ओवर में अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डीकॉक को चलता किया. उन्होंने 31 गेंद में 39 रनों की पारी खेली.
  • 15वें ओवर में हेनरिक क्लासेन ने मैच का पासा पलट दिया. उन्होंने अक्षर पटेल के ओवर में 24 रन बना दिए.

15 से 20 ओवर|| 

  • 16.1 ओवर में हार्दिक पंड्या ने खतरनाक दिख रहे हेनरिक क्लासेन को आउट कर दिया. उन्होंने 27 गेंद में 22 रनों की पारी खेली.
  • बुमराह ने 17.4 ओवर में मार्को जानसन को आउट किया. उन्होंने 4 गेंद में 2 रन बनाए.
  • 19.1 ओवर में हार्दिक पंड्या ने डेविड मिलर को आउट कर मैच का पासा पलट दिया. उन्होंने 17 गेंद में 21 रन बनाए.
  • 19.5 ओवर में हार्दिक पंड्या ने रबाडा को आउट किया. रबाडा ने 3 गेंद में 4 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे सीरीज में डेब्यू मिलने पर अभिषेक शर्मा के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दौरे पर जाने से पहले गुरूद्वारे में लिया आशीर्वाद

Virat Kohli Rohit Sharma jasprit bumrah IND VS SA T20 World Cup 2024