IND vs SA वनडे सीरीज से पहले बदला कप्तान, 34 वर्षीय खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Published - 14 Nov 2025, 11:32 AM | Updated - 14 Nov 2025, 11:41 AM

IND vs SA

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच कोलकाता के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेना है। इसी वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले टीम का कप्तान बदल गया है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) वनडे सीरीज शुरू होने से पहले 34 वर्षीय खिलाड़ी को इस टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। चलिए आपको इस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

IND vs SA सीरीज से पहले बदला टीम का कप्तान

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होनी है। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

वरुण चक्रवर्ती को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025- 26 सीजन के लिए तमिलनाडु ने अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है, और यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 26 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। वहीं 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भारत को खेलनी है।

वरुण चक्रवर्ती को बनाया गया टीम का कप्तान

30 नवंबर से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले वरुण चक्रवर्ती को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की कमान सौंपी गई है। चक्रवर्ती पहली बार किसी भी जगह पर टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने कभी भी टीम की कप्तानी नहीं की है। तमिलनाडु ने उन्हें शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है और टीम की कप्तानी दी है, क्योंकि T20 क्रिकेट में उनका गेंदबाजी रिकॉर्ड काफी शानदार है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 निलामी से पहले बड़ा फेरबदल, इन 6 खिलाड़ियों को छोड़नी पड़ी अपनी टीम, अगले सीजन अब आएंगें नए रंग में नजर

शाहरुख खान की जगह बनाया गया टीम का कप्तान

वरुण चक्रवर्ती की बात की जाए तो उन्हें शाहरुख खान की जगह तमिलनाडु की टीम का कप्तान बनाया गया है। तमिलनाडु की टीम की उप कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीसन करेंगे, जिन्हें हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत की टीम में भी जगह मिली थी। वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन पारियों में कुल पांच विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा एशिया कप 2025 में भी चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया था।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) वनडे सीरीज में भी वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। उन्होंने अब तक भारत के लिए चार वनडे मुकाबले में 10 विकेट हासिल किए हैं। वही 29 T20 मुकाबला वह भारत के लिए खेल चुके हैं और 45 विकेट हासिल कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर नहीं दे रहे थे टीम इंडिया में मौका, तो इस खिलाड़ी ने अब संन्यास लेकर नेपाल से खेलने का किया फैसला

Tagged:

IND VS SA Syed Mushtaq Ali Trophy varun chakravarthy cricket news Tamil Nadu

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी।