IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 15 या 20 नहीं कुल 45 खिलाड़ी करेंगे ये दौरा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 15 या 20 नहीं कुल 45 खिलाड़ी करेंगे ये दौरा

IND vs SA: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (IND vs SA)का दौरा करेगी, जहां पर 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जाएगी. ये सीरीज़ भारतीय टीम के दृष्टिकोण से काफी अहम होने वाली है. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. हालांकि बीसीसीआई अभी से ही अफ्रीका दौरे के लिए तैयरियां शुरु कर चुकी हैं. बोर्ड ने दौरे के लिए खिलाड़ियों का वीज़ा भी अप्लाई किया है.

IND vs SA: बीसीसीआई ने किया वीज़ा आवेदन

publive-image

दरअसल साउथ अफ्रीका दौरे के लिए सीनियर टीम के साथ-साथ इंडिया A भी रवाना होने वाली है. ऐसे में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने कुल 45 खिलाड़ियों का वीज़ा आवेदन किया है, जिसमें स्पोर्ट स्टाफ के अलावा कोचिंग युनिट के भी सदस्य शामिल रहेंगे. बता दें कि इस सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 नवंबर को दौरे के लिए टीम का ऐलान होगा, अब देखना दिलचस्प होगा की किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है.

10  दिसंबर से होना है आयोजन

IND vs SA साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज़ टी-20 सीरीज़ के साथ किया जाएगा, इसके बाद वनडे सीरीज़ और फिर 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. टी-20 सीरीज़ की बात करें तो पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा, दूसरा मैच 12, जबकि तीसरा मैच 14 दिसंबर को खेला जाना है. वहीं वनडे सीरीज़ का पहला मैच 17 दिसंबर, दूसरा मैच 19 दिसंबर, जबकि आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को होना है. इसके बाद 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ का पहला मैच 26 दिसंबर, वहीं आखिरी मैच 3 जनवरी 2024 से शुरु किया जाएगा.

टी-20 सीरीज़ के लिए संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: दीपक चाहर, सुंदर और शिवम दुबे की एंट्री, इन 3 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान

bcci team india IND VS SA