IND vs SA: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरना है. जहां भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच अगले महीने दिसंबर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. जिसमें कई नए चेहरों को मौका दिया गया है. आइए इस रिपोर्ट मे जानते हैं किन प्लेयर्स को इस सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया?
IND vs SA: रोहित शर्मा ने फिर संभाली टेस्ट टीम की कमान
साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट से सीरीज में सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो चुकी है. वह इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. जबकी वाहइट् बॉल किक्रेट में दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के रोहित शर्मा को कप्तानी का जिम्मां सौंपा गया है. वह विश्व कप 2023 के बाद एक टीम लीडर का रोल अदा करते हुए नडर
मुकेश, गायकवाड़, कृष्णा को टेस्ट टीम में मिली जगह
टेस्ट सीरीज में एक तरफ सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य राहणे को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया तो वहीं दूसरी ओर BCCI ने युवा खिलाड़ी मुकेश कुमार, ऋतुराज गायकवाड़ और प्रसिद्ध कृष्णा पर भरोजा जताया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 मैचों की टी20 सीरीज तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अच्छी बॉलिंग की थी. जबकि गायकवाड़ के बल्ले से पहला अंतरराष्ट्रीय करियर का शतक देखने को मिला था. जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट टीम में शामिल होने का मौका मिला.
मोहम्मद शमी के खेलने पर संशय बरकरार
भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी में कमाल की गेंदबाजी की. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने विकेट टेकिंग गेंदबाज बनें. उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान शमी ने 3 बार 5 विकेट लेने का करिश्मा भी किया. हालांकि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल तो किया गया है मगर वह डॉक्टर की निगरानी में है. उनकी फिटनेस के आधार पर ही खेलना का फैसा किया जाएगा.
टेस्ट के लिए भारत की टीम का ऐलान: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान ), प्रसिद्ध कृष्णा.
India’s squad for 2 Tests: Rohit Sharma (C), Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Ruturaj Gaikwad, Ishan Kishan (wk), KL Rahul (wk), Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Mohd. Siraj, Mukesh Kumar, Mohd. Shami*, Jasprit Bumrah (VC), Prasidh…
— BCCI (@BCCI) November 30, 2023