Ind vs SA: तीसरे मैच में मिली हार से भावुक हुए दीपक चाहर, सोशल मीडिया पर रोते हुए तस्वीर हुई वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SA, Deepak Chahar

Ind vs SA: दीपक चाहर ने 34 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ आठवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. लेकिन वो इस तूफानी पारी के बावजूद भी टीम को जीत की दहलीज पार ना करा सके. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे का अंत हार के साथ किया है. वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम की 4 रनों से शिकस्त हुई है. वह 0-3 से सीरीज हार गई.

दीपक चाहर के चेहरे पर दिखा टीम इंडिया की हार का दर्द

Deepak Chahar

दीपक चाहर बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि टीम इंडिया ये मुकाबला जीत जाएगी. लेकिन उनके आउट होते हुए टीम इंडिया की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. दीपक चाहर ने की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वो काफी भावुक नजर आ रहे है.  केपटाउन में करिश्मा होने में सिर्फ चार रनों का फासला था.

भारतीय टीम अगर 284 रनों में 4 रन और जोड़ लेती तो केपटाउन में इतिहास रचा जा सकता था. इस मैदान पर किसी भी टीम ने इतना बड़ी लक्ष्य हासिल नहीं किया था और आखिर में भारत भी ये कमाल नहीं कर पाया. हालांकि, टीम इंडिया के गेंदबाज दीपक चाहर ने बल्लेबाज बनकर खूब लड़ाई लड़ी, लेकिन वे जीत की दहलीज को पार नहीं करा पाए. जिसके बाद वो बेहद नाराज दिखे.

IND vs SA: दीपक चाहर ने की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर हुए जमकर वायरल

भारतीय टीम ने इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाई थी. यही कारण कि इस मैच के लिए टीम इंडिया चार बदलावों के साथ उतरी थी. भारत ने वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार को बाहर किया था। इनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया था. इनमें से लगभग हर खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम रोमांचक मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी. भारतीय टीम ने इस दौरे पर टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज गंवा दी.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live Score

team india deepak chahar IND VS SA