भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर कप्तान तेम्बा बावूमा ने बल्लेबाजी का फैसला करते हुए कप्तान केएल राहुल को गेंदबाजी का न्योता दिया था. पहले स्कोर खड़ा करने उतरी मेजबान टीम ने शुरूआत में 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, इस बीच अफ्रीकी कप्तान और मध्यक्रम के बल्लेबाज ने जबरदस्त खेल दिखाया और भारत को जीत के लिए 296/4 रन का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 50 ओवर में 265/8 रन बना सकी.
भारत को मिला था 296 रनों का लक्ष्य
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच हुई टॉस प्रक्रिया के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की ओर से जानेमन मलान और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने अच्छी शुरूआत की. लेकिन, इसी बीच मलान 6 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की स्पेल का शिकार हुए. इसके बाद डी कॉक ने बावूमा के साथ बल्लेबाज करते हुए कई शानदार शॉट्स खेले. लेकिन, 27 रन बनाकर डी कॉक आर अश्विन की जाल में फंस गए.
इस दौरान 41 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन पर खेल रहे डी कॉक को अश्विन ने जबरदस्त अंदाज में बोल्ड करते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं एडन मारक्रम भी मजह 4 रन बनाकर वेंकटेश के हाथों रनआउट हो गए थे. इस के बाद कप्तान तेम्बा का साथ रासी वान डेर दुसें ने दिया. दोनों के बीच न सिर्फ शतकीय साझेदारी हुई. बल्कि दोनों ने शतकीय पारी भी खेली. रासी ने नाबाद 129 रन वहीं बावूमा ने 143 गेंदो का सामना करते हुए 110 रन बनाए. इन दोनों पारी के बदौलत मेजबान टीम ने भारत के सामने 296 रन का लक्ष्य दिया था.
भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश, धवन ने दिलाई टीम इंडिया को शानदार शुरूआत
भारत-साउथ अफ्रीकी (IND vs SA) के बीच हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट बुमराह ने 48 रन देकर लिए. वहीं अश्विन को 21 सफलता हासिल हुई. इसके अलावा एक भी भारतीय गेंदबाज को सफलता नहीं मिली. इसके चलते भारतीयों को आलोचना का भी सामना करना पड़ा. वहीं 296 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहला विकेट जल्दी गंवा दिया. टीम के कप्तान केएल राहुल मजह 12 रन बनाकर मारक्रम की स्पेल का शिकार हुए.
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद थी. लेकिन, पारी के 9वें और एडन मारक्रम के ओवर में गेंद राहुल के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा डी कॉक के ग्लव्स में समा गई. इसके बाद विराट कोहली के साथ धवन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. लेकिन, सेट होने के बाद (84) 79 रन की बड़ी पारी खेलकर धवन महाराज के ओवर में बोल्ड हो गए. यहां से भारत को विराट पारी की जरूरत थी.
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने किया निराश
ऋषभ पंत के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए विराट कोहली धवन के जाते ही जल्द ही अपना विकेट दे बैठे. शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद कोहली स्विप शॉट खेलने के चक्कर में शम्सी के ओवर में मिड विकेट पर खड़े फिल्डर तेम्बा बावूमा को कैच थमा बैठे और (63) 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से भारत को ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत थी जो टीम के लिए बड़ी पारी खेलने के साथ ही उसे जीत भी दिलाए.
लेकिन, मध्यक्रम के साथ ही निचले स्तर के बल्लेबाजों ने भी काफी निराश किया. श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर वहीं ऋषभ पंत 17 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. इतना ही नहीं वेंकटेश अय्यर से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन, वो भी खराब शॉट खेलकर 2 रन बनाकर एनगिडी का शिकार हो गए. अश्विन 7 रन, भुवनेश्वर 4 रन बनाकर आउट हुए. वहीं शार्दुल ठाकुर ने नाबाद अर्धशतकीय (50) पारी खेली. लेकिन, टीम को जीत नहीं दिला सकी.
अफ्रीकी टीम ने 31 रन से जीता पहला वनडे, सीरीज पर 1-0 से बनाई बढ़त
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया का पहले गेंदबाजी में दमखम फीका नजर आया. इसके बाद बल्लेबाजी में भी मध्यक्रम के खिलाड़ियों ने निराश किया. बैक टू बैक भारत ने मध्य के ओवरों में लगातार विकेट खोए. मेजबान की वापसी एनगिडी ने कराई. यहां से विरोधी टीम ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर 31 रन से पहले वनडे में शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है.