IND vs SA: भारत को इन 3 कारणों के चलते दूसरे वनडे मैच में करना पड़ा हार का सामना

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SA

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने इस दूसरे मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन जारी है.

टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज भी गंवा चुकी है. साउथ अफ्रीका तीसरे मुकाबले में इस सीरीज को क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी. वही भारतीय इस कम से कम इस मैच को जीतकर अफ्रीकी टीम को क्लीन स्वीप से रोकना चाहेगी.

भारतीय टीम की बल्लेबाजी रही पूरी तरह फ्लॉप

Virat Kohli got out without opening-2nd ODI 2022 Virat Kohli got out without opening-2nd ODI 2022

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ा गई. इस पूरे दौरे पर भारतीय बल्लेबाज कोहली, श्रेयस अय्यर, धवन का काफी खराब प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से भारत को टेस्ट और वनडे सीरीज से हाथ धोना पड़ा. पार्ल में खेले गए दूसरे मुकाबले में भी बल्लेबाजों का तू चल में कार्यक्रम जारी रहा.

जिसकी वजह से भारत 300 रन के लक्ष्य को प्राप्त करने से पूरी तरह वंचित रह गया. अगर ऋषभ पंत के बल्ले से सही समय पर रन निकले, नहीं तो भारत की हालात और पतली हो सकती थी.ऋषभ पंत ने 85 रन की धमाकेदार पारी खेली. टीम इंडिया ने पहले दो विकेट 64 के स्कोर पर गंवा दिए थे. वह 85 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हुए. ऋषभ पंत  की पारी की बदौलत टीम 287 रन बनाने में सफल रही.

भारत को शुरुआत में नहीं मिले विकेट

South Africa Won 2nd Test 2022

बल्लेबाजी के अलावा भारत की गेंदबाजी भी फ्लॉप रही. भारतीय गेंदबाजों को पहला विकेट हासिल करने में 22 ओवर लग गए. क्विंटन डीकॉक और जानेमन मलान की 132 रनों की साझेदारी ने साउथ अफ्रीका की जीत की नींव रख दी. मलान और टेंबा बावुमा के विकेट गिरने के बाद लगा कि टीम इंडिया वापसी कर सकेगी लेकिन ऐसा भी नहीं हो पाया.

भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज अश्विन और भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए.अश्विन ने अपने 10 ऑवर के स्पेल में 68 रन लुटाए और कोई विकेट निकाले में कामयाब नहीं हो सके.

वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की बात की ताए तो उन्होंने अपने 10 ऑवर के स्पेल में 68 रन दिये मात्र एक विकेट ही हासिल कर पाए. जब टीम को विकेट की दरकार थी तो भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते रहे.

केएल राहुल ने की धीमी बल्लेबाजी

KL Rahul Post Match

कप्तान केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी भी टीम की हार का कारण रही. राहुल और धवन जब बल्लेबाजी करने उतरे तो दोनों अच्छी लय में दिख रहे थे. शिखर खुल कर खेल रहे थे लेकिन मार्करम की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद कोहली भी चलते बने. भारत को वह तेजी से रन बनाने की जरूरत थी लेकिन राहुल धीमी बल्लेबाजी करते रहे और अंत में भारत का स्कोर 300 तक नहीं पहुंच सका. केल राहुल को IPL में पॉर हिटिंग भी करते हुए देखा गया है.

वहीं दूसरे वनडे में भारत को 300 रन तक पहुंचाना चाहिए था. क्रीज पर मौजूद कप्तान ऐसा करने में फैल रहे.  केल राहुल ने 79 गेंदों में 55 रन जोड़े इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 69. 62 का रहा. जबकि उन्हें पॉवर हिटिंग कर बड़ा स्कोर विरोधी टीम के सामने रखना चाहिए था.

Virat Kohli kl rahul IND VS SA