IND vs SA 2nd Test: सेंचुरियन के मैदान पर 113 रनों की शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया अब जोहान्सबर्ग में जारी (IND vs SA) दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रचने के इरादे से उतरी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच की ही तरह इस बार भी शुरुआत अच्छी की. लेकिन पहले सेशन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट गवां दिए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 51 रन बनाए. केएल राहुल (KL Rahul) 19 और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
टीम इंडिया ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में जारी (IND vs SA) दूसरे टेस्ट मैच के होने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पीठ की निचले हिस्से में आई खिचांव के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर केएल राहुल (KL Rahul) को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला है.
राहुल ने अपने पहले ही मैच में टॉस की बाजी जीत ली और बिना किसी संदेह के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चोटिल विराट की जगह पर हनुमा विहारी की लम्बे समय के बाद टीम में वापसी हुई. वहीं साउथ अफ्रीकन टीम में 2 बदलाव देखने को मिले. विआन मुल्डर की जगह डूआन ओलिवर (Duaan Olivier) और क्विंटन डीकॉक (Quinton De cock) की जगह काइल वेरेने (Kyle Verreynne) को टीम में शामिल किया गया.
पहले सेशन में ही गंवा दिए 3 विकेट
Lunch on Day 1 of the 2nd Test.#TeamIndia 53/3
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/ylJ5vwOfuE
— BCCI (@BCCI) January 3, 2022
IND vs SA दुसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान राहुल और मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) की जोड़ी ने एक अच्छी शुरुआत दिलाई. मयंक शुरुआत से ही आक्रामक नजर आये. उन्होंने कुछ शानदार चौके भी लगाए. लेकिन पहले मैच की ही तरह इस मैच में युवा गेंदबाज मार्को जेंसन (Marco Jansen) की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में समा गयी. इस तरह से टीम इंडिया को 36 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा.
विराट की अनुपस्थिति में टीम को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज पुजारा से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन पुजारा का खराब फॉर्म यहाँ भी जारी रहा और वो केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनका विकेट ओलिवर ने हासिल किया. ओलिवर ने अपने अगले ही गेंद पर एक और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कीगन पीटरसन के हाथों स्लिप में कैच करवाकर टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया. रहाणे अपना खाता भी नहीं खोल पाए. हालाँकि कप्तान राहुल ने 1 छोर संभाले रखा और पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये हनुमा विहारी के साथ मिलकर लंच के समय तक में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
IND vs SA Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| IND vs SA News and Updates | Cricket Live Score