भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान ने 2-1 से इसे अपने नाम कर लिया. इसी के साथ यहां पर टेस्ट श्रृंखला जीतने का सपना भी भारतीय टीम का चकनाचूर हो चुका है. लेकिन, अब दोनों टीमों के बीच 19 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा. यह श्रृंखला केएल राहुल की कप्तानी में खेली जाएगी और लंबे सालों बाद विराट कोहली इस सीरीज में बतौर खिलाड़ी अपनी भूमिका निभाएंगे.
टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि वो वनडे पर जीत हासिल करे. लेकिन, हिटमैन की गैरमौजूदगी में यह इतना आसान नहीं होने वाला है. इसलिए भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलने वाली है. अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि इस मैच को कब-कहां और कितने बजे देखेंगे तो हम आपकी इस चिंता को भी दूर कर देते हैं और इस आर्टिकल के जरिए आपकी पूरी जानकारी देते हैं.
19 जनवरी को खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाला यह मुकाबला 19 जवनरी को बोलैंड पार्क पार्ल स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले जब भारत ने यहां का दौरा किया था तब वनडे सीरीज पर जीत हासिल की थी. 6 मैचों की उस सीरीज को टीम इंडिया ने 5-1 से अपने नाम किया था. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
क्योंकि टेस्ट मैच में जिस तरह से मेजबान टीम का जलवा देखने को मिला था वो कमाल का था और यकीनन टीम इंडिया भी इस हार को नहीं भुला सकी होगी. ऐसे में अगर वाकई भारतीय टीम को इस सीरीज पर जीत हासिल करनी है तो खिलाड़ियों को हर मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. टेस्ट सीरीज की तरह वनडे मुकाबला भी बिना फैंस की मौजूदगी के बंद कमरों में खेला जाएगा.
कब-कहां और कितने बजे देख सकते हैं पहला वनडे
इस मुकाबले का रोमांच अगर आप उठाना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए इस मैच को लाइव देख सकते हैं. ये मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा और इसके अलावा डिज़नी+हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर भी इसका लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाला ये पहला वनडे मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.00 बजे शुरू होगा. इस दौरान आप मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं और कोरोना के इस काल में घर बैठे अपनी टीम को सपोर्ट कर सकते हैं.