भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भिड़ंत देखने के लिए फैंस का उत्साह हमेशा ही चरम पर रहता है। हर साल क्रिकेट प्रेमी ये मैच देखने के लिए आईसीसी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का आमना-सामना आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में होगा। 15 अक्टूबर को ये नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम महामुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
IND vs PAK मैच हुआ फिक्स?
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई-ना-कोई वीडियो या फ़ोटो वायरल होती रहती है। क्रिकेट प्रेमी भी तरह-तरह के कंटेंट शेयर करते नजर आते हैं। इसी बीच एक ऐसा स्क्रीनशॉट ट्विटर पर तेजी से फैल रहा है, जो इस बात की गवाही दे रहा है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाने वाला मैच फिक्स है। दरअसल, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही इस मैच के फिक्स होने की खबरें सामने आ रही हैं।
Ohoo match leaked 😂😂#indvspak #CWC2023
Dream 11 ke sattebaazo laga dena paisa Kohli aur siraj pe🤣🤣 pic.twitter.com/2Hc3T3pILh— Quazi Farooque Azam (@itsqfa) July 3, 2023
IND vs PAK में विराट कोहली जड़ेंगे शतक?
स्क्रीनशॉट पर यकीन किया जाए तो रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 97 रन से शानदार जीत दर्ज करेगी। वहीं, इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली रहेंगे। वह पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ेंगे। हालांकि, टॉस पड़ोसी मुल्क की टीम जीतेगी। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 334 रन जोड़ेगा। विराट कोहली के बल्ले से 83 गेंदों पर 119 रन की नाबाद पारी निकलेगी। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम 45.4 ओवर में 237 रन पर ही सिमट जाएगी। भारतीय टीम के लिए किफायती गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज होंगे। वह 36 रन देकर 3 विकेट झटकाएंगे।
गौरतलब है कि यह कहना मुश्किल है कि वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट किसी फैन की शरारत है या सच में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाला मैच फिक्स है।
नोट: क्रिकेट एडिक्टर फिक्सिंग जैसे किसी भी मामले की पुष्टि नहीं कर रहा है।