IND vs PAK: 2 सितंबर को एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच मैच होने वाला है, मैच श्रीलंका के कैंडी शहर में होने वाला है. साल 2023 में भारत और पाकिस्तान का सामना पहली बार होगा. दोनों टीमें एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम करने की नियत से उतरेंगी. दुनिया भर के खेल प्रशंसक इस महामुकाबले का इंतेज़ार बेसब्री के साथ कर रहे हैं. हालांकि मैच शुरु होने से पहले दोनों टीमें अभ्यास करेंगी. इस दौरान भारत और पाक (IND vs PAK) के बीच मैच से पहले जंग देखने को मिल सकती हैं.
एक साथ अभ्यास करेंगे भारत और पाक के खिलाड़ी
दरअसल एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जबकि पाकिस्तान के लिए एशिया कप 2023 में ये दूसरा मैच होगा. स्पोर्ट्स टुडे की एक खबर के अनुसार मैच से पहले दोनों टीमें 1 सितंबर को एक साथ अभ्यास करेंगी. क्योंकि दोनों टीमों को फ्लड लाइट में अभ्यास करने की ज़रूरत है. टीम इंडिया ने पिछले तीन महीनों में फ्लड लाइट में एक भी मैच नहीं खेला है, जबकि पाकिस्तान अपना पिछला मैच नेपाल के खिलाफ फ्लड लाइट में खेल चुकी है.
India & Pakistan will be practicing together today as both teams need to spend time under flood light and get use to the conditions.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 1, 2023pic.twitter.com/npAGQmrOoT
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का पलड़ा भारी
एशिया कप के इतिहास पर नज़र डालें तो दोंने देशों के बीच 13 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 7 मैच भारत ने अपने नाम किया है, जबकि 5 मैच पाकिस्तान के हक मे रहा, जबकि 1 मैच रद्द हुआ है. वहीं एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में दोनों टीमें कुल 3 बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें भारत ने 2 मैच जबकि पाकिस्तान ने 1 मैच को अपने नाम किया है. एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच 17वां मुकाबला खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम बाज़ी मारती है.
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील,
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा