वर्ल्ड कप 2023 के बाद इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, BCCI और PCB ने भी दी मंजूरी, शेड्यूल का हुआ ऐलान

Published - 08 Nov 2023, 12:13 PM

IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 के बाद इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, BCCI और PCB ने भी दी मंजूरी

IND vs PAK: विश्व कप 2023 में जहां एक तरफ भारतीय टीम ने अपने सभी मुकबाले में बाज़ी मारी है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान संघर्ष करते हुए नज़र आई है. बाबार आज़म की अगुवाई में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को अपना मुकाबला खेला था, जिसमें पाक को 7 विकेट से निराश हाथ लगी थी. वहीं एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच महा-मुकाबला 10 दिसंबर को होने वाला है, जिसके शेड्यूल का भी ऐलान हो चुका है. दर्शक एक बार फिर से भारत-पाक मुकाबले का लुत्फ उठा पाएंगे.

10 दिसंबर को होगा महा-मुकाबला

IND vs PAK (15)

खेल प्रशंसक एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)का महामुकाबला का लुत्फ लेते हुए नज़र आएंगे. दरअसल एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अंडर 19 एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान किया है, जिसमें भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 दिसंबर को नेपाल के खिलाफ करेगा, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 10 दिसंबर को आईसीसी अकादमी दुबई के मैदान पर खेला जाएगा. क्रिकेट प्रशंसको के लिए ये खबर सोने पर सुहागा जैसी बताई जा रही है.

कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा

IND vs PAK (16)

एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से आयोजन होने वाले इस टूर्नामेंट में एशिया के 8 देश भाग लेंगे, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, यूएई, जपान और अफगानिस्तान जैसे देश शामिल हैं. जापान पहली बार एशिया कप में भाग लेगा, जबकि दुबई और नेपाल पहले भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन चुके हैं. टूर्नामेंट का आगाज़ 8 दिसंबर से होने वाला है, जबकि फाइनल मैच 17 दिसंबर रविवार को दुंबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी टीमें मेगा इवेंट की तैयारी में जुट चुंकी है.

2 ग्रुप में होगा मुकाबला

IND vs PAK (17)

एशिया कप अंडर-19 टूर्नामेंट में कुल 8 देशों को 2 ग्रुप में विभाजित किया गया है. भारत अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 8 दिसंबर को खेलेगी, वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 10 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि 12 दिसंबर को भारत और नेपाल का सामना होने वाला है. अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचती हैं तो मुकाबला 15 दिसंबर को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा कदम, अचानक केएल राहुल को टीम से किया बाहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

team india IND vs PAK asia cup 2023