"इश्क में ना प्यार में...", पाकिस्तान की हार के बाद वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर के जख्मों पर छिड़का नमक, लग गई मिर्ची

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs PAK: "इश्क में ना प्यार में...", पाकिस्तान की हार के बाद वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर के जख्मों पर छिड़का नमक

14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर भारत को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। इसी के साथ टीम इंडिया ने एकदिवसी विश्व कप में पाकिस्तान को आठवीं बार शिकस्त दी। इस भिड़ंत (IND vs PAK) के बाद से ही बयानबाजी का दौर चालू है। इसी कड़ी में  पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग पाकिस्तान के पूर्व घातक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के मजे लेते दिखाई दिए।

IND vs PAK: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने लिए शोएब अख्तर के मजे

Shoaib Akhtar

दरअसल, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) के दौरान पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ट्वीट किया था, 'वाह रे ये खामोश चौके!!' उनके इस ट्वीट का जवाब वीरेंद्र सहवाग ने भारत के मैच जीत जाने के बाद दिया। उन्होंने लिखा, 'शायद खामोशी के चौके देखकर पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटने की ठान ली. झेल नहीं पाए यार प्रेशर. हाहा..कोई नहीं शोएब भाई. ना इश्क ना प्यार में.. जो मजा 8-0 की हार में!' वहीं, अब वीरेंद्र सहवाग का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय फैंस भी शोएब अख्तर के जमकर मजे ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

IND vs PAK: भारत ने दर्ज की जीत 

IND vs PAK (11)

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। 42.5 ओवर में ही पाक टीम ऑलआउट हो गई और 191 रन ही बना पाई। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका।

बाबर आजम ने 50 रन और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन जमाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट ली। जवाब में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बल्ले ने तबाही मचाई। रोहित शर्मा ने 86 रन और श्रेयस अय्यर ने 53 रन ठोकें। इस प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

Rohit Sharma babar azam IND vs PAK World Cup 2023