रोहित हुए फेल, तो विराट ने दिया गुरुमंत्र, अगले ही ओवर में सिराज ने पाकिस्तान को दिया झटका, VIDEO वायरल

Published - 14 Oct 2023, 10:24 AM

VIDEO: रोहित हुए फेल, तो Virat Kohli ने दिया गुरुमंत्र, अगले ही ओवर में सिराज ने पाकिस्तान को दिया झ...

Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला गया, जहां पर दर्शकों का जनसैलाब भी देखा गया. भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. पाकिस्तान की सलामी जोड़ियों ने अच्छी शुरुआत दिलाई, भारतीय टीम के गेंदबाज़ काफी महंगे साबित हे रहे थे और वह पहली विकेट की तलाश में थे, लेकिन विकेट नहीं मिल रहा था. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सिराज को जाकर गुरुमंत्र दिया और भारत को तुरंत एक विकेट मिला, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

Virat Kohli का गुरुमंत्र

IND vs PAK (3)

दरअसल इस मैच में पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत करने आए अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक अच्छी लय में दिख रहे थे. इमाम ने दूसरे ओवर में सिराज को 3 चौका जड़ दिया था, जिसके बाद सिराज की लेंथ लाइन खराब हो चुकी थी. इस दौरान रोहित शर्मा उन्हें बार-बार समझा रहे थे, लेकिन सिराज विकेट लेने में असफल दिखे, जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli)ने जाकर सिराज को समझाया और उनकी बातों पर अमल करते हुए सिराज ने मोहम्मद शफीक को एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी. पाकिस्तान को शफीक के रूप में बड़ा झटका लगा.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1713119322514788369?fbclid=IwAR25fTfCn_Kj9uuIKOMB8hKTrNyCh2jUAnYNHY2ALCv6GTzZUbdZhqpb6qg

सस्ते में आउट हुए अबदुल्लाह शफीक

पारी की शुरुआत करने आए अबदुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक शानदार लय में दिख रहे थे. दोनों ने पाकिस्तान के लिए 41 रनों की साझादारी बनाई. हालांकि 41 रनों पर ही ये जोड़ी टूट गई. सिराज ने अबदुल्लाह शफीक को चलता कर दिया. शफीक ने इस मैच में 24 गेंद में 20 रनों की पारी खेली. इस पारी में 3 चौके शामिल थे. इस दौरान उन्होंने 83.33 की इकॉनमी रेट के साथ बल्लेबाज़ी की, अबदुल्लाह शफीक ने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी,

अबदुल्लाह शफीक का करियर

IND vs PAK (3)

पाकिस्तान के लिए अबदुल्लाह शफीक ने अब तक ज्यादा योगदान नहीं निभाया है. उन्होंने 14 टेस्ट मैच में 50.83 की औसत के साथ 1220 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 4 शतक भी है. वहीं 6 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 35.50 की औसत के साथ 213 रन बनाए हैं. वहीं 6 टी-20 मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 41 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: अगर चोटिल होकर बिस्तर ना पकड़ता ये भारतीय खिलाड़ी, तो टीम इंडिया का वर्ल्ड कप चैंपियन बनना था कंफर्म