IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) के बीच एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही है. एशिया कप 2023 का आयोजन अधिकार पाकिस्तान के पास है लेकिन बीसीसीआई स्पष्ट कर चुकी है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद पाकिस्तान को इस बात की चिंता सताए जा रही है कि कहीं उसके पास से एशिया कप का आयोजन आधिकार छिन न जाए और इसे बचाए रखने के लिए पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी लगातार बयान दे रहे हैं. आईए जानते हैं उनका हालिया बयान क्या है और बीसीसीआई ने उसका क्या जवाब दिया है?
भारत-पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट सीरीज खेलेंगे
हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) के हवाले से एक खबर चली कि नजम सेठी ने भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट सीरीज के लिए हरी झंडी दे दी है. उड़ते उड़ते जब ये खबर भारत पहुँची तो बीसीसीआई ने पीसीबी द्वारा चलाए जा रहे इस खबर का खंडन किया है.
बीसीसीआई ने बताई दावे की सच्चाई
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक, बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट सीरीज की किसी भी संभावना से इनकार किया है. बीसीसीआई का कहना है कि, आने वाले दिनों में या भविष्य में पाकिस्तान के साथ भारत की टेस्ट सीरीज खेलने की कोई योजना नहीं है. हम पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए तैयार नहीं है. बीसीसीआई के इस खंडन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भारत के साथ टेस्ट सीरीज के दावो की हवा निकल गई है.
आखिरी सीरीज में हारा था पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2007 में खेली गई थी. भारत में हुई तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत ने पाकिस्तान को 1-0 से हराया था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को इन दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज देखने का मौका नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के लिए अचानक हुआ टीम का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी, देखिए 15 सदस्यीय दल