IND vs PAK: गिल या ईशान, पाकिस्तान के खिलाफ किस बल्लेबाज के साथ ओपनिंग करेंगे रोहित शर्मा, मैच से पहले हुआ ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ind vs Pak Shubman Gill or Ishan Kishan Which player with Rohit Sharma will open against Pakistan

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस 2 सितंबर 2023 का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. इसकी वजह एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच है. दोनों टीमें वैसे तो टी 20 विश्व कप 2022 के दौरान आखिरी बार एक दूसरे के आमने सामने नजर आई थी जिसमें जीत भारत के पक्ष में रही थी. लेकिन 2019 के बाद वनडे फॉर्मेट में ये पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ भिड़ते नजर आएंगे. आईए जानते हैं कि भारत की तरफ से इस मैच में ओपनिंग करने कौन से दो बल्लेबाज उतर सकते हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करेंगे रोहित-गिल

Rohit Sharma-Shubman Gill

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में ऐसी पूरी संभावना है कि टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) करेंगे. वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक लगा चुके रोहित शर्मा और पिछले साल ही दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. अगर ये दोनों बल्लेबाज शुरुआत के ओवर खेल गए तो फिर भारत को बड़ी शुरुआत मिलनी निश्चित है और फिर जीत की संभावना भी उतनी ही मजबूत होगी. इसलिए इन दोनों का प्रदर्शन काफी मायने रखता है.

आखिरी 10 पारियों में रोहित और गिल का प्रदर्शन

Shubman Gill Shubman Gill

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आखिरी 10 वनडे पारियों पर गौर करें तो रोहित शर्मा ने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 414 रन बनाए हैं. उनका श्रेष्ठ स्कोर 101 रन रहा है. वहीं, गिल ने अपनी आखिरी 10 वनडे पारियों में 3 शतक लगाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. इसके अलावा गिल ने एक अर्धशतक भी लगाया है. 10 मैचों में कुल 659 रन बनाने वाले गिल का टॉप स्कोर 208 रहा है.

दाएं हाथ के बल्लेबाजों का जवाब बाएं हाथ के बल्लेबाजों से देगा पाकिस्तान

publive-image

भारत को दोनों संभावित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. पाकिस्तान की तरफ से फखर जमान और इमाम उल हक पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ये दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वनडे में दोहरा शतक लगा चुके फखर जमान को भारतीय फैंस नहीं भूले होंगे. इस बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेलते हुए 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को चैंपियन बना दिया था. जमान ने पिछले 10 वनडे मैचों में 3 शतक जड़ते हुए 537 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 180 रहा है.

वहीं दूसरे ओपनर इमाम-उल-हक काफी नियमित रहे हैं और हाल में अफगानिस्तान के साथ संपन्न वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे. इमाम ने पिछले 10 मैचों में 4 अर्धशतक जड़ते हुए कुल 367 रन बनाए हैं. भारतीय टीम को इन दोनों बल्लेबाजों से सावधान रहना होगा अन्यथा ये मैच भारत से दूर ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, पंत बने कप्तान, नेहरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, रोहित-विराट-शमी हुए बाहर

team india Rohit Sharma ISHAN KISHAN asia cup 2023 shubman gill IND vs PAK