भारत-पाक मैच से पहले शाहीन अफरीदी के साथ घटी बड़ी दुर्घटना, एशिया कप 2023 से होंगे बाहर! जानिए वजह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs PAK Shaheen Afridi Will Not Play Against India In Asia Cup 2023 Because Of Injury

Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023  (Asia Cup 2023) में धमाकेदार आगाज किया है. पाकिस्तान ने  पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से रहा दिया. इस जीत में पाकिस्तान के बल्लेबाजों और देंगबाजों ने अपना बेस्ट दिया. वहीं मेजबान टीम अपना दूसरा मुकाबला 2 सितंबर को भारत के साथ श्रीलंका में खेलेगी.

लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खेमे से बुरी खबर सामने आ रही है. उनके तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के साथ के बड़ा हादसा हो गया है. जिसकी वजह से वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को मिस कर सकते हैं. अगर ऐसा होता तो पाकिस्तान को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Shaheen Afridi के साथ घटी ये बड़ी घटना

Shaheen Afridi Trolled After Pakistan Defeat

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पाकिस्तान टीम के अहम गेंदबाजों में से एक है. शाहीन अपनी घातक गेंदबाजी के दम अकेले मैच जीताने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने नेपाल के खिलाफ पहले ओवर में ही 2 विकेट लेकर मेजबान टीम को घुटने टेकर पर मजबूर कर दिया. लेकिन इस मैच अफरीदी तोड़ा मुश्किल में नजर आए.

बता दें कि वनडे प्रारुप में हर गेंदबाज को 10 ओवर गेंदबाजी करने होते हैं. लेकिन है. इस मैच में शाहीन अफरीदी ने केवल 5 ओवर गेंदबाजी की. वह अपने कोटे के पूरे 10 ओवर नहीं करा पाए. इस मैच के दौरान वह इंजर्ड हो गए थे. लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि उन्हें कितनी गंभीर चोट लगी है. लेकिन यह खबर पाकिस्तान के आगामी मैच के लिहाज से अच्छी नहीं है. आइए जानते हैं कि अगर शाहीन भारत के खिलाफ नहीं खेलते हैं पाकिस्तान क्या नुकसान हो सकता है?

नहीं खेलने पर पाकिस्तान होंगे ये 5 नुकसान

Waqar Younis on top order indian batsmen

1. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पॉवर प्ले में अपनी टीम को जल्दी विकेट चटकाकर देते हैं. नई गेंद के साथ वह किसी भी टीम भारी पड़ सकते हैं.

2. शुरुआत में भारत जैसी विशाल टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों पर पूरा दबाब बनाकर रखते हैं.

3. शाहीन अफरीदी भारतीय ओपनर्स के लिए हमेशा काल साबित हुए हैं. उन्होंने पिछले साल साल रोहित शर्मा और केएल राहुल को दूसरे ओवर में ही निपटा दिया था.

4. पाकिस्तान को शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पर सबसे ज्यादा विश्वास है. क्योंकि कप्तान को जब भी विकेट की जरूरत होती है. वह विकेट चटकाकर देते हैं. शाहीन एक विकेटटेकिंग गेंदबाज है.

5. शाहीन अफरीदी की खास बाद यह कि वह नई गेंद से ही पुरानी गेंद से भी डेथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हैं. वह अंत में कम रनों को डिफेंड करने के लिए पाकिस्तान के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़े: “अब इससे कैसे निपटोगे”, भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत से पहले बाबर आजम से घबराया ये भारतीय गेंदबाज, वायरल ट्वीट से मची सनसनी

Pakistan Cricket Team asia cup 2023 IND vs PAK Shaheen Afridi IND vs PAK 2023