भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच देखने लिए फैंस के अंदर आमतौर पर बहुत ज्यादा बेसब्री देखी जाती है। क्रिकेट की इस लड़ाई को भारत- पाक ही नहीं बल्कि पूरा विश्व देखना पसंद करता है। इस मैच का रोमांच अपने एक अलग ही चरम पर पहुंच जाता है जब यह दोनों दिग्गज टीमें आमने-सामने होती है। वनडे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) इस बार पाकिस्तान की सरजमी पर खेला जाने वाला है।
लेकिन, इस टूर्नामेंट में भारत के मुकाबले पाक सरजमीं पर खेले जाएंगे या नहीं इसका पेंच अभी फंसा हुआ है। हालांकि, इसी कड़ी में दोनों देश को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें यह दोनों टीमें एशिया कप में एक या दो नहीं बल्कि तीन मुकाबलो में एक दूसरे के सामने होने वाली है। आईए जानते है इस लेख के जरिए।
Asia Cup 2023: भारत-पाक के तीन मैच खेले जाएंगे
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच काफी लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। यह दोनों टीमें आईसीसी या एसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में आमने -सामने भिंड़ती हुई नजर आती है। वहीं भारत भीरतीय टीम पिछले 17 सालों से पाक सरजमी पर एक भी मुकाबले खेलने वहां नहीं गई है। खबरो की माने तो भारत और पाक के बीच इस साल एशिया कप (Asia Cup 2023) में तीन मुकाबले खेले जा सकते है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को ही मिल गई है। हालांकि शेड्यूल को लेकर एक बड़ा बदलाव हो सकता है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों को लेकर है।
6 टीम के बीच होगा एशिया कप की भिंडत
इन दोनों टीमों को 6 देशों के एशिया कप (Asia Cup 2023) टूर्नामेंट में क्वालिफायर टीम के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। वहीं, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप का हिस्सा हैं। एशिया कप में 13 दिनों के अंदर फाइनल मैच समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे। 2022 एशिया कप के फॉर्मेट में हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-4 में आगे बढ़ने वाली दो टीमें फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी। इसके बाद जो यह फाइनल मुकाबला जीत जाएगा। वह टीम एशिया कप पर कब्जा जमा लेगी।
एसीसी की मीटिंग में हुआ फैसला
हाल ही में एशिया कप (Asia Cup 2023) में भाग लेनी वाली यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल सदस्यो देशो की मीटिंंग आयोजित कराई गई थी। इस मीटिंग में निष्कर्ष यह निकला कि एशिया कप पाकिस्तान (IND vs PAK) में ही आयोजित कराया जाएगा। लेकिन, भारत के सभी मैच ओमान, श्रीलंका, यूएई या इग्लैंड में भी कर सकते है। हालांकि, अभी तक इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, जय शाह के मुताबिक भारतीय टीम एशिया कर में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाली है।