Ramiz Raja
Ramiz Raja

ICC ने साल 2024 से 31 के बीच होने वाले मेगा इवेंट के लिए मेजबानों की घोषणा कर दी है. जिसे लेकर अब पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बड़ा बयान दिया है. आईसीसी की ओर से जारी किए गए शेड्यूल में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल है, जो पाकिस्तान में आयोजित होगी. साल 2023 में एशिया कप का आयोजन होना है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इसमें हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाना पड़ेगा. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा (Ramiz Raja) ने 2023 में होने वाली एशिया कप से संबंधित भारत के साथ बाइलेटरल सीरीज को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया है.

पाकिस्तान में भारत के जाने पर पीसीबी अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया

 Ramiz Raja on INDIA

पीसीबी के अध्यक्ष ने भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया है. लेकिन, एशिया कप में भारत के हिस्सा लेने पर उन्होंने जरूर यकीन जताया है. साथ ही ये भी कहा कि भारत के लिए टूर्नामेंट से हटना इतना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय श्रृंखला बहुत कठिन लगती है. लेकिन, ट्राई सीरीज अभी भी संभव हो सकती है. जब अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट की बात आती है तो इससे बाहर होना आसान नहीं होता क्योंकि आप बहुत ही ज्यादा दवाब में होते हैं.

उन्होंने कहा,

“जब किसी देश को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी जाती है तो शुरूआत में सभी संभावनाओं पर चर्चा की जाती है. ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि भारत एशिया कप में हिस्सा लेने से पीछे नहीं हटेगा. दरअसल रमीज राजा (Ramiz Raja) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से यूएई में मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने बताया कि दुनिया भर में खेल के विकास के बारे में उनकी गांगुली के साथ कुछ बातचीत हुई थी.”

गांगुली से हुई मुलाकात पर पीसीबी अध्यक्ष ने किया था खुलासा

 Ramiz Raja sourav ganguly meeting

मुलाकात के बारे में बातचीत करते हुए रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा था,

“सौरव गांगुली के साथ मेरे कामकाजी संबंध हैं और वर्ल्ड क्रिकेट को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है इस पर हमने काफी बातें की हैं. अभी हमें कुछ मसलों पर निर्णय करना बाकी है. लेकिन, ये आसान नहीं है. जब तक राजनीतिक बाधाएं हैं प्रगतिशील वार्ता कठिन है. गौरतबल है कि भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया था”.

इसके बाद इसे 2021 में यूएई में शिफ्ट किया था और पीसीबी के हाथ में ही इसकी मेजबानी सौंपी गई थी. लेकिन, कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित करने का फैसला किया गया था. एशिया कप को 2022 तक स्थगित करने के बजाए एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने 2022 के आयोजन की मेजबानी का अधिकार श्रीलंका को दिया था. तो वहीं 2023 के आयोजन की मेजबानी आईसीसी ने पीसीबी को दिया है.