Rohit Sharma: एशिया कप 2023 का आगाज़ हो चुका है. भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी शहर में मैच खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत की ओर से पारी की शुरुआत की. हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ खास कमाल नहीं कर सके. उन्हें शाहीन अफरीदी ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा. महज 11 रन बनाकर आउट हुए कप्तान रोहित शर्मा को भारतीय फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
Rohit Sharma की फ्लॉप पारी देख भड़के फैंस
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का शानदार रिकॉर्ड रहा है. फैंस ऐसी उम्मीद लगा रहे थे कि रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन उन्होंने निराश किया. 22 गेंदों में महज 11 रनों की पारी खेलकर उन्होंने शाहीन को अपना विकेट सौंपा. इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए. इस मैच में रोहित शर्मा शानदार लय में नज़र आ रहे थे. लेकिन तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने उन्हें अपनी अंदर आती हुई गेंद पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. अब इस विकेट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है.
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश ने दस्तक दिया था. टीम इंडिया बारिश से पहले बिना किसी विकेट गवाएं 15 रन पर बल्लेबाज़ी कर रही थी. हालांकि बारिश के कारण मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा और ये पाकिस्तान के लिए अच्छा साबित हुआ. मौसम के साफ होते ही बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा सेट नहीं हो पाए और अपना अहम विकेट खो दिया. अब ऐसे में फैंस का गुस्सा फूटना जाहिर सी बात है. इसका अंदाजा आप उनकी प्रतिक्रियाओं को देखकर लगा सकते हैं.
यहां देखें फैंस रिएक्शन
Rohit Sharam everytime against Pakistan pic.twitter.com/NnPYtnKFwr
— 𝐔. (@lazzyy_boyy) September 2, 2023
Unpopular opinion:
— Yash Dhanuka (@YashDhanuka14) September 2, 2023
Rohit Sharma ko bikul sharam nai aati underperform karke!#INDvsPAK
Fans to Rohit Sharma pic.twitter.com/udfP1jntYJ
— Aparna (@AppeFizzz) September 2, 2023
https://twitter.com/dheerusaini24/status/1697924579795316904?s=20
https://twitter.com/Hey_its_me_Neel/status/1697924545548894462?s=20
Rohit be like - #INDvsPAK pic.twitter.com/BMqvIn20qF
— Anuj (@aanuujjjjj) September 2, 2023
Kitne bhi chaand pe chale jao bindu. Baap toh tumhara shaheen e h. Lo ab rauf bhi tumhara chahca ban gaya😂#INDvsPAK
— Gus Tavo (@GusTavo34235853) September 2, 2023
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा