IND vs PAK: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है, जिस मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है. वह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाएगा. आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट का ये पहला मैच खेलेगी. ऐसे में भारतीय टीम जीत के साथ अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी. इसके चलते टीम अपनी परफेक्ट प्लेइंग 11 मैदान उतारेगी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा किन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं? आइये जानते हैं.
IND vs PAK: टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर तय
पाकिस्तान के खिलाफ(IND vs PAK) टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को मौका मिलना तय है. बता दें कि गिल रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे. तो वही विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे. हालांकि मध्यक्रम में थोड़ी दिक्कत है. ऐसा इसलिए क्योंकि केएल राहुल एशिया कप के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उनके न रहने से टीम में विकेटकीपर की कमी भी खलने वाली है.
संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
ईशान किशन टीम में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर मौजूद हैं, लेकिन वह हमेशा ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हैं. मध्यक्रम में खेलने का उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इस वजह से रोहित शर्मा उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK)मौका नहीं देंगे. ऐसी संभावना है कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मध्यक्रम में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. मध्यक्रम में संजू का बल्लेबाजी रिकॉर्ड अच्छा है. वह विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. इसलिए रोहित संजू को मौका दे सकते है. इसके साथ ही मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया जा सकता है. क्योंकि मध्यक्रम में उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है.
शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल में से किसी एक को मौका मिलेगा
इसके अलावा अगर ऑलराउंडर्स की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ(IND vs PAK) मैच में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जड़ेजा को मौका मिलना तय है. नंबर 6 और 7 पर दोनों खिलाड़ी खेल सकते हैं. नंबर 8 पर शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है. इस बात की पूरी संभावना है कि टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर नहीं उतरेगी.
3 गेंदबाज होंगे शामिल
गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में पाकिस्तान के 3 गेंदबाज हो सकते हैं. स्पिन गेंदबाजी की कमान कुलदीप यादव के हाथों में होगी. तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रित बुमरा के हाथ में हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह के साथ दूसरा तेज गेंदबाज कौन होगा। इस पर अभी भी कुछ स्पष्ट नहीं है. लेकिन क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक, बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।
IND vs PAK पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल/शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।