IND vs PAK: एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सिंतबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. दुनिया भर की निगाहें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच पर टिकी हुई हैं. दोनों टीमें एशिया कप में कैंडी के मैदान पर आमने सामने होंगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले जो खबर सामने आ रही है वो फैंस के लिए किसी बड़ी निराशा से कम नहीं है. ऐसी अपडेट है कि ये मुकाबला रद्द हो सकता है. क्या है इसके पीछे की वजह आइये जानते हैं.
IND vs PAK: बारिश बन सकती है विलेन
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को कैंडी शहर में मैच होना है. मुकाबला शनिवार को खेला जाना है. वहीं मौसम की बात करें तो एक्युवेदर की रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के दिन बारिश खलल डाल सकती है. 2 सिंतबर को बारिश होने की संभावना 56 प्रतिशत बताई जा रही है.
इसके अलावा 17 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. वहीं आंधी तूफान चलने की संभावना 15 प्रतिशत है. ऐसे में भारत-पाक के मुकाबले का रोमांचक बारिश खत्म कर सकती है. यदि ऐसा होता है तो फैंस के लिए ये किसी बड़ी निराशा से कम नहीं होगा.
IND vs PAK: एशिया कप में हेड टू हेड
एशिया कप 2023 में अब तक भारत का पलड़ा भारी रहा है. दोनों देशों के बीच अब तक एशिया कप में 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 7 मैच को अपने नाम किया है, वहीं पाकिस्तान ने 5 मैच मे जीत हासिल किया है. इसके अलावा एक मुकाबला रद्द हुआ है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले 14वें मुकाबले की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. टीम इंडिया के जीत का प्रतिशत 53.85 प्रतिशत है, जबकि पाकिस्तान के जीतने का चांस 35.71 प्रतिशत बताया जा रहा है.
एशिया कप 2023 के लिए भारत का स्क्वाड
हित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा