IND PAK: भारत के खिलाफ बाबर आजम ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान, रोहित-विराट के इन 2 बड़े दुश्मनों को दिया मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Pak vs Ind pakistan team probable playing XI Against team india in asia cup 2023

IND PAK: एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से हो चुका है. इस बार एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा दावेदार भारत और पाकिस्तान को माना जा रहा है. दोंनो टीमों के बीच 2 सितंबर को कैंडी शहर में मुकाबला खेला जाएगा. सिर्फ भारत और पाकिस्तान के फैंस नहीं बल्कि दुनिया के क्रिकेट प्रेमी इस महा-मुकाबले का इंतेज़ार कर रहे हैं. उम्मीद हैं कि दोनों देशों के बीच काटें की टक्कर देखने को मिलेगी. अपना पहला मैच जीत चुकी पाकिस्तान भारत को हल्के में लेने की गलति नहीं करेगी. ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) भारत के खिलाफ होने वाले मैच में इन धुआंधार खिलाड़ियों को लेकर मैदान में उतर सकते हैं.

IND PAK: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

PAK vs IND

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म सलामी जोड़ी के रुप में फखर ज़मान और इमाम-उल-हक को मौका दे सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खूब रन बनाए हैं. हालांकि नेपाल से हुए मुकाबले में दोंनो की जोड़ी ज्याद देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाई थी. फखर ने 14 रन जबकि इमाम ने 5 रन बनाए थे. लेकिन भारत के खिलाफ दोंनो का बल्ला आग उगल सकता है.

IND PAK: मज़बूत है पाकिस्तान का मध्यक्रम

PAK vs IND

भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान का मध्यक्रम मज़बूत दिखाई दे रहा है. तीसरे नंबर पर खुद कप्तान बाबर आज़म बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. उन्होंने पिछले मैच में 151 रनों की पारी खेली थी. वह शानदार लय में हैं. इसके अलावा 4 नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान अपना योगदान देते हुए नज़र आएंगे. दोनों ने 86 रनों की साझेदीरी की थी. इसके अलावा 5 नंबर पर आगा सलमान बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, वहीं 6 नंबर पर इफ्तेखार अहमद बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. उन्होंने पिछले मैच में 109 रन बनाए थे. उनके पास लंबे लंबे छक्के जड़ने की काबिलियत है ऐसे में वह आखिरी में आकर खूब सारे रन बटोर सकते हैं.

IND PAK: गेंदबाज़ी आक्रमण उगल सकता है आग

PAK vs IND

पाकिस्तान की गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. शादाब खान ने पिछले मैच में 4 विकेट लिया था. ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ों को वह तंग कर सकते हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी युनिट का ज़िम्मा शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह संभाल सकते हैं. तीनों गेंदबाज़ों का भारत के खिलाफ शानदार रिक़ॉर्ड रहा है. ऐसे में कप्तान बाबर आज़म इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखाऱ अहमद,शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

babar azam india vs pakistan Pakistan Cricket Team asia cup 2023 IND vs PAK